यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क। नए आपराधिक कानून में बदलाव लोकतंत्र में लोक की आवाज को दबाने की साजिश, 20 से 30 जुलाई तक होगा प्रखंडों का घेराव। समस्तीपुर बंगाली टोला स्थित कार्यालय में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला जिला कार्यकारिणी की बैठक रामपरीक्षण राय एवं जिला परिषद की बैठक सुधीर कुमार देव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
बैठक में राज्य सचिव मंडल सदस्य रामचंद्र महतो ने राज्य परिषद की रिपोर्टिंग करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी और जन संगठनों को बुथ स्तर पर जाकर लोगों के समस्या के निदान करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि देश में तीन नए अपराधिक कानून एक जुलाई से लागू हो गए हैं। यह कानून लोकतंत्र में लोक की आवाज को दबाने वाला कानून है।
कानून बनाते समय विपक्ष की बात को अनसुना और विपक्षी सांसदों का निष्कासन कर इस बिल को जबरन पास करवाया गया है। केंद्र सरकार से हम इस पर पुनर्विचार की मांग करते हैं।
जिला सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना ने बाल संरक्षण समिति, सहारा इंडिया जमाकर्ता, मनरेगा मजदूर एवं बासविहिनो से आवेदन तैयार कर प्रभावित परिवार को गोलबंद कर आंदोलन का आह्वान किया।
बैठक में निर्णय लिया गया की 15 जुलाई तक सभी अंचलों की बैठक कर 20 जुलाई से 30 जुलाई तक स्थानीय जन समस्याओं के निदान हेतु सभी प्रखंडों का घेराव करने तथा विभिन्न जन संगठनों का सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में प्रयगचंद मुखिया, गजेंद्र प्रसाद चौधरी, रामप्रीत पासवान, अनिल प्रसाद, मोहम्मद शाहिद अंसारी, अनिल महतो, उपेंद्र प्रसाद, जगत नारायण प्रसाद, शंकर राय, राम अवतार ठाकुर, शत्रुघ्न पंजी, रामसागर सिंह, संजय कुमार, अर्जुन कुमार, अजय कुमार, दीपक कुमार धीरज इत्यादि ने भी अपना विचार रखा।
सीपीआईएम विक्रमपट्टी के शाखा कमिटी द्वारा आक्रोश पूर्ण प्रतिरोध सभा करने का लिया निर्णय