Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

सीपीआईएम विक्रमपट्टी के शाखा कमिटी द्वारा आक्रोश पूर्ण प्रतिरोध सभा करने का लिया निर्णय

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। सीपीआईएम विक्रमपट्टी के शाखा कमिटी द्वारा आक्रोश पूर्ण प्रतिरोध सभा करने का लिया निर्णय। खानपुर के हसनपुर पंचायत के विक्रम पट्टी में  सीताराम राम के निवास स्थान पर  सीपीआई एम शाखा कमिटी की बैठक रघुनंदन सहनी की अध्यक्षता एवं जिलासचिव मंडल सदस्य सत्यनारायण सिंह तथा दिनेश प्रसाद के पर्यवेक्षण में की गई।

वक्ताओं ने कहा कि 29 जून 2024 को कुछ अपराधियों द्वारा खानपुर के हसनपुर पंचायत के भोलाचौक पर चार पांच दुकानों में अपना बर्चश्व दिखाने के लिए लूट पाट एवं दुकानों को तोड़ फोड़ किया। बगल के घरों में भी लूट पाट किया।

ग्रामीणों के शिकायत पर थानाध्यक्ष समेत गश्ती गाड़ी एवं 112 की गाड़ी 30 जून 2024 को दिन के 11बजे गई। स्थिति  को देख कर थानाध्यक्ष मो फहीम द्वारा दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया। लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा एक भी अपराधी को गिरफ्तार नहीं किया गया।

फलस्वरूप अपराधी आए दिन भोला चौक के लोगों को धमकाते रहता है।इसी आक्रोश में 13 जुलाई को हसनपुर पंचायत के भोला चौक पर आक्रोश पूर्ण प्रतिरोध सभा करने का निर्णय लिया गया

मौके पर सीताराम राम, रामनरेश सहनी, रामसेवक सहनी, रामकुमार सहनी, रघुनंदन सहनी, सीताराम सहनी, लक्ष्मी सहनी, राजाराम सहनी, दिनेश सहनी, राधे श्याम सहनी मौजूद थे।

समस्तीपुर जंक्शन के ASM ड्यूटी कक्ष में छत से चूता है पानी, कभी बाधित हो सकता है ट्रेनो का परिचालन कार्य, दहशत में कर्मी