Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

समस्तीपुर में पूसा के युवक पर एसिड अटैक, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। समस्तीपुर में पूसा के युवक पर एसिड अटैक, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती। समस्तीपुर  सदर अस्पताल में एक झुलसे हुए व्यक्ति को पुलिस ने रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया है, जिसकी पहचान पूसा थाना क्षेत्र के ममहमदा गांव के महेश पोद्दार के 38 वर्षीय पुत्र राजकुमार पोद्दार के रूप में की गई है। अस्पताल में भर्ती के बाद जख्मी युवक ने बताया कि वह एक सरकारी स्कूल में काम करता है।

जहां रात में मीरा मैडम के द्वारा उसपर एसिड फेंक दिया गया है। जिसमें वह पूरी तरीके से झुलस गया है।हालांकि घटना कहां हुई और कब हुई इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। युवक भी घटना स्थल के बारे में कुछ स्पष्ट नही बोल पा रहा है। वहीं घटना की सूचना पर पूसा पुलिस भी सदर अस्पताल की ओर निकल गई है। फिलहाल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है एवं उसका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है।

इधर घटना की सूचना पर जख्मी युवक के परिजन भी सदर अस्पताल पहुंच गए हैं। वहीं पूसा पुलिस भी छानबीन को लेकर अस्पताल पहुंच गई है। पूसा पुलिस परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ले रही है। हालांकि परिजन भी अभी कुछ स्पष्ट नहीं बता पा रहे हैं। जिसके कारण घटनास्थल का अभी खुलासा नहीं हुआ है।

समस्तीपुर में दंपति के नाम फर्जी फेसबुक बनाकर डाल रहा अश्लील फोटो, FIR दर्ज