यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क। समस्तीपुर में दंपति के नाम फर्जी फेसबुक बनाकर डाल रहा अश्लील फोटो, FIR दर्ज। समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में दंपति के नाम का अलग-अलग फेसबुक बनाकर अश्लील फोटो व ऑडिया वीडियो डालकर वायरल किया जा रहा है। इस मामले में पीड़ित ने समस्तीपुर साइबर थाना में मामला दर्ज कराया है।
दर्ज मामले में पीड़ित ने बताया कि उनके एवं उनकी पत्नी के नाम से अलग-अलग फेसबुक एकाउंट बनाया है। जिसमें उनकी पत्नी का एडिट कर अश्लील फोटो एवं वीडियो में एडिट कर वायरल कर रहा है। साथ ही गांव में कई व्हाटसएप ग्रुप बनाकर भी उसमें ऑडियो वीडियो डाला जा रहा है। जांच के क्रम में आरोपी युवक लखीसराय से उक्त फेसबुक का संचालन किया जा रहा है।
जिसके द्वारा व्हाटसएप ग्रुप में भी अश्लील ऑडियो वीडियो डाला जाता है। साइबर थाना ने मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई शुरु कर दी है। बतादें कि इससे पूर्व भी रोसड़ा थाना क्षेत्र में कई ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें फर्जी फेसबुक बनाकर अश्लील फोटो डाला जाता है। पीड़ित के द्वारा साइबर थाना में मामला भी दर्ज किया गया है।