यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क। समस्तीपुर सिविल सर्जन कार्यालय पर स्वास्थ्य कर्मियों ने दिया धरना किया प्रदर्शन। बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी महासंघ के बैनर तले शनिवार को सिविल सर्जन कार्यालय पर स्वास्थ्य कर्मियों ने धरना एवं प्रदर्शन किया। इस दौरान सिविल सर्जन कार्यालय पर प्रतिरोध सभा का भी आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता संघ के जिला अध्यक्ष अवलेश कुमारी ने की।
प्रतिरोध सभा का संचालन करते हुए संघ के जिला मंत्री राजीव रंजन ने कहा कि राजव्यापी आंदोलन के तहत 17 सूत्री मांगों के समर्थन में सिविल सर्जन कार्यालय पर धरना व प्रदर्शन दिया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से एनपीएस को वापस करने, ओपीएस को लागू करने, ठेका संविदा को बंद करने, आशा, ममता, कोरियर सर्विस कर्मियों को सरकारी सेवके घोषित करने, समय पर वेतन देने सहित अन्य मुद्दों के समर्थन में यह आंदोलन किया गया है।
उन्होंने कहा कि यह आंदोलन एक सांकेतिक है। अगर स्वास्थ्य कर्मियों की समस्या पर विचार नही किया गया तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। बता दे कि इससे पूर्व स्वास्थ्य कर्मियों ने महासंघ स्थल से जुलूस निकालकर सिविल सर्जन कार्यालय पहुंचे, जहां स्वास्थ्य विभाग एवं सिविल सर्जन के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की गयी।
मौके पर धरना में राम कुमार झा, शांति भूषण, अवलेश कुमारी, रेखा कुमारी, रंजना कुमारी, अनिता कुमारी, प्रतिभा कुमारी, बिंदु कुमारी सिंह, प्रेमा कुमारी,कुमारी मंजू,संगीता कुमारी,उषा कुमारी,लक्ष्मी कुमारी, संगीता कुमारी, पूजा भारती, मीनू कुमारी, सुधा कुमारी, ओम प्रकाश, बिमलेश कुमार चौधरी, शैलेंद्र कुमार, राकेश रौशन, अभिषेक कुमार, दिलीप कुमार मुकुंद, अमित कुमार, शशिरंजन, दीपक मौर्य,चांदनी कुमारी, दिलीप कुमार सहित दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
शादी में मेहमानों की डिमांड पर झारखंड से लाया शराब, सीआईबी ने किया गिरफ्तार