यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क। शादी में मेहमानों की डिमांड पर झारखंड से लाया शराब, सीआईबी ने किया गिरफ्तार। अवैध शराब के साथ अलग-अलग की गई छापेमारी व सर्च ऑपरेशन के दौरान दो तस्करों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। वहीं दो स्थानों पर शराब छोड़कर तस्कर फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार शराब तस्कर के पहुंचने की गुप्त सूचना पर आरपीएफ सीआईबी की टीम के द्वारा दरभंगा स्टेशन पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था।
सीआईबी के एएसआई रवि कुमार सिंह व आकाश रंजन कुमार के नेतृत्व में आरक्षी दीपक कुमार, संतोष झा, देव शंकर झा के द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। इसी दौरान गेट संख्या एक के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया। जिसकी जांच की गई तो पिट्ठु बैग से 9 लीटर विदेशी शराब जप्त किया गया। गिरफ्तार आरोपी घनश्यामपुर थाना के जयंतीपुर दाथ का मंटून झा बताया गया है।
आरोपी ने सीआईबी टीम को बताया कि घर मे शादी है, इसलिए शराब ले जा रहे हैं। मेहमानों की डिमांड पर झारखंड से शराब की खरीदारी की गई थी। जिसे लाया जा रहा था। गिरफ्तारी के बाद आरपीएफ सीआईबी ने आरोपी के परिजनों को सूचना दी।
वही उत्पाद विभाग की टीम ने बिथान थाना के हरी ओम यादव को 11 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। जिसके विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। जबकि समस्तीपुर रेल पुलिस ने दलसिंहसराय एवं समस्तीपुर स्टेशन पर सर्च ऑपरेशन चलाया।
इस दौरान दलसिंहसराय स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2 से साढ़े 19 लीटर एवं समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2 से 39 लीटर विदेशी शराब बरामद किया। रेल थानाध्यक्ष बीपी आलोक ने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।