यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क। समस्तीपुर में तालाब में नहाने के दौरान युवक की मौ’त, मोहल्ला में पसरा मातम।समस्तीपुर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाजोपुर गांव में तालाब में डूबने से एक 17 वर्षीय किशोर की डूबकर मौत हो गई। मृतक की पहचान बाजोपुर के दीप नारायण राम के 17 वर्षीय पुत्र विपिन कुमार के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया।
काफी मशक्कत के बाद तालाब से युवक का शव निकाला गया। मुफस्सिल थाना अध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि डूबने से मौत हुई है। शव को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। बताया जाता है कि विपिन कुमार शुक्रवार की शाम तालाब में नहाने गया था। इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने कारण उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना पर परिजन एवं घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय खोताखोर की मदद से काफी मशक्कत के बाद विपिन कुमार के शव को बाहर निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
जब ट्रेन में शुरु हुई प्रसव पीड़ा, तो समस्तीपुर में मेडिकल टीम ने कराया सुरक्षित प्रसव