यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क। आपसी विवाद में सनकी युवक ने मां और भाई की चाकू घोंपकर ले ली जान, पिता गंभीर। सीवान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बलेथा गांव में गुरुवार की शाम आपसी विवाद में एक युवक ने मां और भाई की चाकू घोंपकर जान ले ली। वहीं पिता को भी चाकू से जख्मी कर दिया। इस घटना में मृत मां की पहचान सुशीला देवी और छोटे भाई की पहचान सूरज साह के रूप में हुई है। जबकि पिता शिवनाथ साह गंभीर रूप से घायल हैं।
इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। बताया गया है कि गुरुवार की शाम को अवधेश साह अपने मवेशियों से दूध निकाल रहा था। इस दौरान छोटा भाई टेंट का सामान कहीं ले जाने के लिए निकालने लगा। अवधेश के मना करने पर घर के अन्य सदस्यों में कहासुनी शुरू हो गयी। वहीं, मां और बाप भी मौके पर पहुंचकर झगड़ा छुड़ाने लगे। लेकिन धीरे-धीरे विवाद बढ़ता गया और चाकूबाजी होने लगी।
अवधेश कुमार के हाथ में भी चाकू था, इससे उसने अपने छोटे भाई सूरज साह और मां सुशीला देवी, पिता शिवनाथ साह पर वार कर दिया। चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल सभी जमीन पर गिर गए और शरीर से अत्यधिक खून निकलने लगा। इधर, जबतक सुशीला देवी और उसके पुत्र सूरज को सदर अस्पताल लाया जाता, उससे पहले घटनास्थल पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया।
वहीं, इस घटना में घायल शिवनाथ साह, अवधेश साह व पुत्र आलोक साह का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। वहीं एसपी कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस मामले में अपसी विवाद में घटना हुई है। मामले की छानबीन की जा रही है।
अनुसूचित जाति एवं जनजाति बस्तियों में सामुदायिक भवन के निर्माण को चिन्हित करें सरकारी जमीन