Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

अनुसूचित जाति एवं जनजाति बस्तियों में सामुदायिक भवन के निर्माण को चिन्हित करें सरकारी जमीन

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। अनुसूचित जाति एवं जनजाति बस्तियों में सामुदायिक भवन के निर्माण को चिन्हित करें सरकारी जमीन। सूबे के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजति कल्याण विभाग के मंत्री सह-प्रभारी मंत्री जनक राम ने पश्चिम चंपारण में समीक्षा के दौरान विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में और तेजी लाने का निर्देश।

निर्वाचन को लेकर लंबे अंतराल के बाद हुई यह बैठक सफलतापूर्वक सम्पन्न हुयी। बैठक में पथ निर्माण, आपदा प्रबंधन, पुल निर्माण निगम लिमिटेड, भवन निर्माण, राष्ट्रीय राज्य मार्ग प्रमंडल, ग्रामीण कार्य विभाग, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, जल संसाधन विभाग, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला पंचायती राज, नगर विकास एवं आवास विभाग,

जिला योजना, अल्पसंख्यक कल्याण, जिला बाल संरक्षण इकाई, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, सात निश्चय योजना, जिला उद्योग केन्द्र, पशु एवं मत्स्य संसाधन, जीविका, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, आइसीडीएस, सहकारिता सहित अन्य विभागों/कार्यालयों द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा प्रभारी मंत्री द्वारा की गयी।

बैठक में उपस्थित सांसद, विधायक एवं विधान पार्षदों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से माननीय प्रभारी मंत्री को अवगत कराया गया। इस पर माननीय प्रभारी मंत्री द्वारा संबधित विभागों के पदाधिकारियों से पृच्छा की गयी। साथ ही निर्देश दिया गया कि  जनप्रतिनिधियों द्वारा बतलाये गये समस्याओं का अविलंब नियमानुसार समाधान कराना सुनिश्चित किया जाय।

मंत्री ने डीएम दिनेश कुमार राय की सराहना करते हुए कहा कि इनके मार्गदर्शन, अनुश्रवण में जिले में विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन अच्छे तरीके से हो रहा है। जिले के विकास में सभी अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों का अपेक्षात्मक सहयोग जिला प्रशासन को मिल रहा है, यह अत्यंत ही सराहनीय है।

उन्होंने निर्देश दिया कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति बस्तियों में सामुदायिक भवन के निर्माण हेतु सरकारी जमीन यथाशीघ्र चिन्हित किया जाय। उन्होंने उपस्थित सभी माननीय जनप्रतिनिधियों से कहा कि इस कार्य हेतु अपने-अपने क्षेत्रों से सूची उपलब्ध कराएं। जल जीवन हरियाली योजना की चर्चा करते हुए माननीय प्रभारी मंत्री ने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से कहा कि पर्यावरण संतुलन हेतु व्यापक पैमाने पर वृक्षारोपण कार्य कराया जाय।

 

उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि विद्यालयों के चहारदीवारी के अंदर वृक्षारोपण कार्य सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि जिले के विकास में और तेजी लाने की आवश्यकता है। सभी अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मिलजुल कर जिले के विकास को और तीव्र गति से बढ़ाने में सहयोग करें।

प्रधान सचिव, ऊर्जा विभाग, बिहार सरकार-सह-प्रभारी सचिव, पश्चिम चम्पारण, संजीव हंस ने कहा कि सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन प्राथमिकता के साथ करना है। इसके लिए मिलजुल कर कार्य करें। आम जनता को प्रभावित करने वाला जो भी कार्य एक साल के अंदर पूरा होने वाला है, उसे यथाशीघ्र पूर्ण करने का प्रयास करें। क्रियान्वित योजनाओं से संबंधित आ रही शिकायतों को अविलंब दूर किया जाय।

जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने उपस्थित सभी  जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि बाढ़-सुखाड़ को देखते हुए जिला प्रशासन सजग है। इसके लिए लगातार भ्रमण किया जा रहा है। समस्याओं से अवगत होकर उसका समाधान कराया जा रहा है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि अपने क्षेत्र में आ रही जन समस्याओं का तत्क्षण संज्ञान लें एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को सहयोग प्रदान करते हुए इसका समाधान करने का प्रयास करें।

जिला पदाधिकारी ने प्रभारी मंत्री को आश्वस्त किया कि समीक्षात्मक बैठक में जो भी दिशा-निर्देश प्राप्त हुआ है, उसका अक्षरशः अनुपालन कराया जाएगा। इस अवसर पर पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री, श्रीमती रेणु देवी,  सांसद, डॉ0 संजय जायसवाल,  विधायक, श्री राम सिंह, श्रीमती भागीरथी देवी, उमाकांत सिंह, बिरेन्द्र प्रसाद गुप्ता,  धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकु सिंह, श्रीमती रश्मि वर्मा, विनय बिहारी,  विधान पार्षद भीष्म सहनी, आफाक अहमद आदि उपस्थित थे।

समस्तीपुर में साहित्यकार डॉ.सुधीर को कवियों ने काव्यांजलि से दी श्रद्धांजलि