Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

समस्तीपुर में बिजली तार पर चोरों की नजर, 51 पोल लगे तार को चोरों ने काटा

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। समस्तीपुर में बिजली तार पर चोरों की नजर, 51 पोल लगे तार को चोरों ने काटा। कल्याणपुर प्रखंड के मधुरापुर टारा चौर जाने वाली रोड में टारा फीडर से जाने वाली बिजली के 51 पोल पर लगे तार को चोरों ने काट लिया। चोरी हुई तार की कीमत 1,37,700 रुपए आंकी गयी है। बिजली तार की चोरी से चौर जानेवारी 35 कृषि उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी है।

मंगलवार सुबह किसान जब खेत में गये तो पोल से तार कटा पाकर बिजली विभाग को सूचना दी। सूचना पर पूसा के बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर रियाज अहमद ने बताया कि घटना की सूचना कल्याणपुर थाना को दी गई है। कल्याणपुर थाना के अपर थाना अध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। बिजली विभाग के आवेदन मिलने के बाद नए कानून के तहत प्राथमिक की दर्ज की जाएगी।

नया कानून : समस्तीपुर नगर थाना में दर्ज हुआ बिजली चोरी का पहला केस