यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क। छुट्टी से लौटे केके पाठक, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में नही किए हैं योगदान। बिहार के चर्चित आईएएस अधिकारी केके पाठक की लंबी छुट्टी की अवधि 30 जून को खत्म हो गई। छुट्टी से लौटने के बाद 1 जुलाई से उन्हें नए पदस्थापना स्थान राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में बतौर अपर मुख्य सचिव पदभार ग्रहण करना था।
मगर सोमवार (1 जुलाई) को उन्होंने अपना नया दायित्व नहीं संभाला। ऐसे में केके पाठक को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। बता दें कि पिछले महीने ही नीतीश सरकार ने उन्हें शिक्षा विभाग से हटाकर उनका राजस्व एवं भूमि सुधार में तबादला किया था। उनकी जगह एस सिद्धार्थ को शिक्षा विभाग का एसीएस बनाया गया था।
जानकारी के मुताबिक अभी राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार दीपक कुमार सिंह संभाल रहे हैं। सोमवार को इस विभाग में केके पाठक के पदभार ग्रहण करने को लेकर सुगबुगाहट रही, लेकिन यह सिर्फ कयास ही बनकर रह गई।
विभाग के पदाधिकारी पाठक का इंतजार करते रहे, लेकिन वे पदभार संभालने दफ्तर नहीं रहे। वहीं, संभावना व्यक्त की जा रही है कि केके पाठक अपनी छुट्टी की अवधि बढ़ा सकते हैं। बता दे कि पिछले महीने 13 जून को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें शिक्षा विभाग से हटाकर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को में अपर मुख्य सचिव बनाया था।
आंदोलन : एसीपी व ससमय वेतन की मांग को लेकर स्वास्थ्य कर्मी 06 जुलाई को देंगे धरना