Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

आंदोलन : एसीपी व ससमय वेतन की मांग को लेकर स्वास्थ्य कर्मी 06 जुलाई को देंगे धरना

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। आंदोलन : एसीपी व ससमय वेतन की मांग को लेकर स्वास्थ्य कर्मी 06 जुलाई को देंगे धरना। बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला कार्यकारिणी की बैठक सदर अस्पताल परिसर में हुई। इसकी अध्यक्षता संघ के उपाध्यक्ष शांति भूषण ने की। इस दौरान संघ के जिला मंत्री राजीव रंजन ने कहा कि कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं एवं लंबित मांगों को पूरा करने में विभाग आनाकानी कर रही है।

इस लिए बाध्य होकर छह जुलाई को धरना देने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्य मांगों में पर्याप्त आवंटन उपलब्ध कराने, बकाय वेतन, मानदेय, प्रोत्साहन राशि का भुगतान अविलंब करने के अलावे ससमय एसीपी, एमएसीपी का लाभ देने सहित अन्य समस्या शामिल है। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद मांग नहीं मानी जाती है तो स्वास्थ्य कर्मचारी चरणबद्ध आंदोलन करने को भी बाध्य होगे।

पूर्व राज्याध्यक्ष लक्ष्मीकांत झा ने कहा कि सदर अस्पताला में अफसर शाही चरम पर है। इसके खिलाफ आंदोलन की जाएगी। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में स्वास्थ्य प्रशासन द्वारा कर्मचारियों के साथ भेदभाव की नीति अपना रही है। यहां तक की महिला कर्मचारियों को स्पेशल लीव में भी भेदभाव कििए जाने का आरोप लगाया।

जिला मंत्री द्वारा सभी प्रखंडों से अधिक से अधिक कर्मियों को धरना में शामिल होने की अपील की है।बैठक में चंद्रशेखर ठाकुर, प्रीतम कुमार, राकेश रौशन, ओम प्रकाश, देवेंद्र यादव, अभिषेक कुमार, धर्मेंद्र पासवान, राम कुमार झा, महेंद्र पंडित, रंजना कुमारी, रेखा कुमारी, उषा कुमारी सहित अन्य कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे।

 

समस्तीपुर व बेगूसराय के कई लूट व डकैती मामले में फरार इनामी रविन्द्र सहनी उर्फ भुटवा को बेगूसराय पुलिस ने दबोचा