Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

मोबाइल पर बात करने से मना करने पर गुस्से में पति पर उड़ेल दी खौलता हुआ तेल

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। मोबाइल पर बात करने से मना करने पर गुस्से में पति पर उड़ेल दी खौलता हुआ तेल।बिहार के बांका जिले में मोबाइल पर बात करने से रोकने पर गुस्साई पति ने सोते समय पति मो. राजदूत पर खौलता तेल उड़ेल दिया। और फिर घर से फरार हो गई। गंभीर हालत में झुलसे पति को परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। बौसी थाना क्षेत्र के काजी कैरी गांव का है।

जख्मी काजी कैरी निवासी मो. राजदूत का इलाज किया जा रहा है। फिलहाल वह खतरे से बाहर है। घटना रविवार रात की बताई जा रही है। जब महिला का पति सो रहा था, तभी वह घटना को अंजाम देकर फरार हो गई। पीड़ित पति ने सोमवार को इस संबंध में बौसी थाना पहुंचकर अपनी ही पत्नी के विरुद्ध एक प्राथमिक की दर्ज कराई है।

पीड़ित पति ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी शबनम खातून पूरे दिन मोबाइल पर किसी दूसरे युवक से बात करती थी। और ऐसा करने से वो मन करता था और इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा होता था। रविवार की रात पति के सोने पर पत्नी शबनम खातून ने मौका देखकर गर्म खौलता तेल उसके चेहरे एवं शरीर पर छिड़ककर झुलसा दिया। इसके बाद घर से अपने मायके चली गई।

पीड़ित युवक को पांच पुत्री और दो पुत्र हैं। अपने बेटे पर पुतोहू द्वारा तेल छिड़कने पर मां हमीदा खातून समेत अन्य परिजन काफी चिंतित हैं। मां, पिता, पुत्री सहित अन्य स्वजन थाना पहुंचकर महिला पर कारवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि मामले में पुलिस केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।

समस्तीपुर में ईट ले जा रहे ट्रैक्टर चालक को बदमाशों ने मारी गोली, गंभीर स्थिति में किया गया रेफर