यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क। समस्तीपुर शहर में 25 जून को गायब रहेगी, इन मोहल्लों की आपूर्ति होगी बाधित। समस्तीपुर शहर में 25 जून को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके कारण आधा दर्जन से अधिक मोहल्ले में बिजली की आपूर्ति घण्टो प्रभावित रहेगी। इसकी सूचना बिजली विभाग के द्वारा जारी की गई है।
शहरी क्षेत्र के सहायक अभियंता गौरव कुमार ने बताया कि 25 जून 2024 को 33 kV ई हाउस लाइन एवं विद्युत शक्ति उपकेन्द्र ई हाउस से निकलने वाली के 11 kV फीडर नंबर दो, फीडर नंबर 4 (ईमरजेंसी फीडर) के सम्पोषण का कार्य सुबह 7:00 बजे से सुबह 10 बजे तक किया जाएगा।
इस कारण कोर्ट परिसर के आसपास, समाहरणालय, जिलाधिकारी आवास, पुलिस अधीक्षक आवास रोड, अधिकारी आवास, काशीपुर, प्रोफेसर कॉलोनी, केई इंटर रोड, ताजपुर रोड, पटेल मैदान के नजदीक की बिजली उक्त समयावधि में बाधित रहेगी।
वही दूसरी ओर, 33kv कर्पूरीग्राम को 33kv ई- हाउस फीडर से अलग करने हेतु कल सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक 33kv कर्पूरीग्राम लाइन बंद रहेगा।
इस अवधि में 33kv सुधा बंद रहेगा एव कर्पूरीग्राम पावर हाउस के 11kv फीडरों को विद्युत आपूर्ति रोटेशन पर किया जाएगा।
विभाग ने इन क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि जल संग्रहण उससे पूर्व अवश्य कर लें। ताकि पानी को लेकर कोई समस्या नही हो सके। कार्य पूरा होते ही बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
थानेश्वर स्थान मंदिर में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, 79 लोगो ने किया रक्तदान