दूरबीन न्यूज डेस्क। नीलाम- पत्र वाद से संबंधित समीक्षा बैठक, डेली रिपोर्टिंग अनिवार्य रूप से प्रतिदिन अपराह्न तक भेजना करें सुनिश्चित। अपर समाहर्ता समस्तीपुर अजय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में नीलाम- पत्र वाद से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष से किया गया। जिसमें जिला स्तरीय नीलाम पत्र पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष से जबकि सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी अपने-अपने अनुमंडल एवं प्रखंड /अंचलों से जुड़े हुए थे।
अपर समाहर्रता द्वारा सभी संबंधित नीलाम पत्र पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वर्तमान समय में प्रमंडल स्तर से प्रतिदिन समीक्षा किया जाता है ऐसे में डेली रिपोर्टिंग अनिवार्य रूप से प्रतिदिन अपराह्न तक भेजना सुनिश्चित करें जिसे कंपाइल कर कमिश्नरी को भेजा जा सके। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि जितने भी नीलाम पत्र वाद है उनका शीघ्र निष्पादन करना सुनिश्चित किया जाए एवं बैंकों से समन्वय बनाकर नीलम पत्र वादो की की तिथि अल्पावधि समय में निर्धारित करते हुए उनका निष्पादन करना सुनिश्चित किया जाए।