दूरबीन न्यूज़ डेस्क। समस्तीपुर में खेती के अनुरुप नहीं मिल रहा बीज, किसानों में आक्रोश, अधिकारियों को लिखा पत्र। समस्तीपुर में खरीफ फसल को लेकर जहां किसानों को अपनी मांग के अनुरुप संकर धान बीज एवं रबी मौसम में संकर मक्का का बीज नहीं मिल रहा है। जबकि वहीं सरकार के द्वारा अनुदानित बीज के रुप में धान का बीज सबौर श्री एवं सबौर संपन्न सामान्य प्रजाति का बीज लेने के लिए किसानों पर दवाब बनाया जा रहा है।
विभाग के द्वारा लगातार अनुदानित बीज लेने के लिए दवाब बनाए जाने को लेकर किसानों एवं जनप्रतिनिधियों में आक्रोश है। किसानों की शिकायत के बाद जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों को पत्र लिखकर किसानों की मांग के अनुरुप संकर धान बीज एवं रबी मौसम में संकर मक्का का बीज उपलब्ध कराने की मांग की है।


इस ओर पटोरी प्रखंड प्रमुख सुरेश राय, समस्तीपुर उप प्रमुख राजेश कुमार सिंह, सरायरंजन उप प्रमुख संजीव कुमार ठाकुर, मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष सह हरिपुर बरहेता के मुखिया राजीव कुमार झा, पटोरी प्रखंड के जोड़पुरा पंचायत की मुखिया सरोज देवी आदि जनप्रतिनिधियों ने कृषि अधिकारी, सचिव कृषि विभाग, निदेशक कृषि विभाग सहित अन्य अधिकारियों को पत्र लिखा है।
जिसमें खरीफ 2024-25 में किसानों की मांग के अनुरुप संकर धान बीज एवं रबी मौसम में संकर मक्का का बीज उपलब्ध कराने की मांग की है। अधिकारियों को लिखे गए पत्रों में कहा है कि सरकार के द्वारा अनुदानिक बीज के रुप में धान का बीज सबौर श्री एवं सबौर ओपी प्रजाति का बीज लेने के लिए किसानों को दिया जा रहा है, जबकि किसान लेना नहीं चाहते हैं।



यह किसानों के लिए अनुपयोगी बीज है। यहां के किसान कम अवधि का संकर प्रभेद धान की खेती करते हैं। ताकि रबी मौसम में आगात सब्जी की खेती कर सकें। अगर किसान अनुदानित बीज को लगाते हैं तो फसल नहीं होता है। इस तरह के अनुपयोगी बीज पिछले तीन चार सालों से किसान को दिया जाता है, किसान लेना नहीं चाहते हैं।
दवाब में दिया जाता है तो किसान इसका उपयोग बीज के रुप में नहीं करते हैं। इस लिए किसानों को उपयोगी बीज में धान में संकर प्रभेद व संकर मक्का का बीज उपलब्ध करायी जाए। वहीं पटोरी क्षेत्र में किसान में धान का संकर प्रजाति बीज का प्रयोग करते हैं, जबकि मक्का की खेती कम मात्रा में होता है। इसमें किसान घरेलू बीज का प्रयोग करते हैं। जिसका पशुचारा में उपयोग भी करते हैं।



जनप्रतिनिधयों ने अधिकारियों को पत्र लिखते हुए धान संकर प्रजाति हाईब्रीड एवं संकर मकका का बीज रबी मौसम में उपलब्ध करायी जाए, ताकि किसान इसकी समुचित खेती कर सकें।
https://doorbeennews.com/archives/16113