यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क। सदर अस्पताल में बायो मेडिकल वेस्ट का नहीं रखा जाता ख्याल, पीकू वार्ड में संक्रमण का ख़तरा। किसी भी अस्पताल में बायो मेडिकल वेस्ट प्रबंधन को लेकर विशेष इंतजाम करना है। इसका उल्लंघन नहीं हो इसके लिए कानून भी बनाया गया, ताकि उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध जुर्माना या कानूनी कार्रवाई की जा सके।
लेकिन जिसके कंधे पर कानून का पालन करवाने एवं इसकी जांच करने की जिम्मेदारी है, उसी के नाक के नीचे बायो मेडिकल वेस्ट का खुला उल्लंघन किया जाता है। सदर अस्पताल परिसर में भी खुले में ही कई दिनों से बायो मेडिकल वेस्ट रखा गया है। बायोमेडिकल वेस्ट का उठाव नहीं होने के कारण सभी डिब्बा भर चुका है।
जिसके कारण अब सफाई कर्मी खुले में ही बायो मेडिकल वेस्ट का भंडार करते हैं। अस्पताल परिसर के पीकू वार्ड के बलग में काफी मात्रा में बायो मेडिकल वेस्ट खुले में ही रखा हुआ है। इससे संक्रमण की संभावना रहती है। वहीं जहां कचरा रखा हुआ है वहां औषधि विभाग का छोटा स्टोर भी है। वहीं बगल में ब्लड बैंक एवं टीकाकरण का भंडार कक्ष भी है।
इसके बावजूद खुले में बायो मेडिकल वेस्ट इस प्रकार रखना कहां तक उचित है। हालांकि सदर अस्पताल में बायो मेडिकल वेस्ट प्रबंधन के लिए कक्ष भी बना हुआ है। वहीं संबंधित एजेंसी के द्वारा उठाव भी किया जाता है। लेकिन पिछले कई दिनों से उठाव नहीं होने के कारण कचरा का भंडारण अधिक होने के कारण खुले में रखा जाता है।
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ गिरीश कुमार ने बताया कि अस्पताल से बायो मेडिकल वेस्ट का उठाव नियमित रुप से किया जाता है। उठाव नहीं होना गंभीर बात है। इसकी जांच की जाएगी। शीघ्र ही उठाव की व्यवस्था करायी जा रही है।
रोसड़ा में घर के पीछे पेड़ से लटकी मिली युवक की लाश, ह’त्या की आशंका