Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

समस्तीपुर में सुरक्षा व यातायात व्यवस्था के लिए फिर मिली चार वाहन

दूरबीन न्यूज डेस्क। समस्तीपुर में सुरक्षा व यातायात व्यवस्था के लिए फिर मिली चार वाहन। समस्तीपुर पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था व ट्रैफिक संचालन को दुरुस्त करने के लिए मुख्यालय से चार अतिरिक्त आधुनिक वाहन मुहैया कराया गया है। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को पटना से 117 नए पुलिस वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें समस्तीपुर को चार वाहन मिला है।
मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर में सड़क सुरक्षा के तहत एक वाहन दिया गया है। जिसकी मदद से एनएच पेट्रोलिंग की जाएगी। जबकि दो वाहन यातायात व्यवस्था के लिए उपलब्ध करायी गयी है। वहीं एक वाहन मानव व्यापार निषेघ के तहत भी दिया गया है।
पटना से चली यह चारों वाहन पुलिस केंद्र में भी पहुंच गया है। अब शीघ्र ही कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद संबंधित अधिकारियों को भी आवंटित कर दी जाएगी। पुलिस केंद्र के डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि चार वाहन मिला है। सभी पुलिस केंद्र पहुंच गया है।
https://doorbeennews.com/%e0%a4%ae%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%af-%e0%a4%ad%e0%a4%b5%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b9/