यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक में कार्य योजनाओं पर हुई चर्चा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समस्तीपुर की जिला बैठक विभाग कार्यालय समस्तीपुर में जिला संयोजक कुंदन यादव के अध्यक्षता में आयोजित की गई।
जिसमें मुख्य रूप से आगामी प्रांत अभ्यास वर्ग, 9 जुलाई स्थापना दिवस, भगिनी निवेदिता व्यक्तिगत विकास शिविर समापन समारोह ,आयाम कार्य गतिविधि पर चर्चा हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पूजा कश्यप ने बताया कि विद्यार्थी परिषद आगामी 9 जुलाई को अपना 75 वर्ष पूर्ण कर 76वे वर्ष में प्रवेश करेगी परिषद की यह यात्रा समाज को नई दिशा देने का काम किया है।
परिषद इस दौरान न ही खुद लक्ष्य से डिगा है न ही किसी को डिगने दिया है। परिषद ने राष्ट्र सर्वोपरी मानकर छात्रों को राष्ट्र के कार्य के लिए प्रेरित किया है। इस वर्ष स्थापना दिवस को विद्यार्थी परिषद् एक सप्ताह तक मनाएगी।
जिसमें विभिन्न प्रकार के रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। विभाग संयोजक अनुपम कुमार झा ने बताया कि उत्तर बिहार का प्रांत अभ्यास वर्ग 21 जून से 24 जून तक सिवान में आयोजित होगी।
समस्तीपुर जिला से भी 15 लोग अपेक्षित हैं। इस अभ्यास वर्ग में कार्यकर्ताओं को संगठन के कार्यपद्धति, सैध्दांतिक भूमिका, वैचारिक प्रबोधन एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा।
मौके पर जिला संयोजक कुंदन यादव, सहसंयोजक केशव माधव, नगर मंत्री शुभम कुमार, विनीत कुमार, आलोक कुमार, प्रिंस कुमार, निक्कू आर्य, सुधांशु कुमार, अमन कुमार ,अनुराग कुमार, अमृत झा, नमिता कुमारी, प्रिया कुमारी, जानवी कुमारी, तनीषा, ज्योति कुमारी, सृष्टि कुमारी आदि उपस्थित थे।
समस्तीपुर में अभी जारी रहेगी लू, 20-21 जून को हल्की वर्षा के आसार