Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

कपड़ा दुकान में हुई लूटपाट की घटना पर पुलिस के खिलाफ व्यवसायियों में आक्रोश

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। कपड़ा दुकान में हुई लूटपाट की घटना पर पुलिस के खिलाफ व्यवसायियों में आक्रोश।उजियारपुर थाना क्षेत्र के गावपुर योगी चौक पर विगत शनिवार की शाम एक कपड़ा दुकान में हुई लूटपाट की घटना में पुलिस के खिलाफ व्यवसायियों ने मंगलवार को योगी चौक पर विशनपुर-दलसिंहसराय सड़क जाम करने का निर्णय लिया है।

इसको लेकर सोमवार को सुरेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में व्यवसायियों की बैठक आयोजित कर जिसमें पीड़ित दुकानदार पंकज कुमार की दुकान में हुई कथित लूट का आवेदन एसएचओ द्वारा नही लेने पर नाराजगी प्रकट करते हुए व्यवसायियों ने मंगलवार को अपनी अपनी दुकानें बंद कर सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ बिरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया।

मौके पर समाजसेवी रूप नारायण सिंह, मुखिया अजय कुमार, पैक्स अध्यक्ष विद्यानंद सिंह, विष्णुदेव सिंह, परमानंद सिंह, उप मुखिया पवन कुमार पासवान, बलराम सहनी, अमरेश कुमार सहित दर्जनों दुकानदार मौजूद थे।

उधर मामले में उजियारपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि घटना एक लड़का लड़की के बीच प्रेम कहानी से नाराज दो परिवारों के बीच बर्चस्व स्थापित करने से जुड़ा है।

उन्होनो बताया कि इसी को लेकर एक परिवार के लोग दूसरे पक्ष के दुकान पर मारपीट की घटना किया। इसको लेकर दुकानदार ने दुकान में लूटपाट का मामला बनाकर केस दर्ज करवाने का दवाव बना रहे है।

एसएचओ ने विस्तार से कहानी बताते हुए कहा कि दुकान पर घटना करने बाला आरोपी को पुलिस पहले से ही कुछ अपराधीक कृत्य की गुप्त सूचना को लेकर तलाश कर रही है। इसलिए दुकानदार को थोड़ा धैर्य रखने को कहा गया था।

समस्तीपुर में ससुराल आए युवक की संदिग्ध हालत में मौत,  ससुराल वालों पर ह’त्या का आरोप