यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क। मोहनपुर में 24 घन्टे बाद गंगा नदी से निकाली गयी लापता सहोदर भाई की लाश। मोहनपुर के मकनपुर घाट में स्नान करने के दौरान गंगा नदी में लापता सहोदर भाई की लाश निकाली गयी।एसडीआरएफ की टीम ने ग्रामीण मछुआरों की मदद से 24 घंटे के अथक परिश्रम के बाद रविवार को गंगा नदी में डूबे दोनों सहोदर भाइयों- रीतेश कुमार व सन्नी कुमार की लाश को सोमवार की दोपहर को बरामद कर लिया।
लाश मिलते ही उसे देखने के लिए सैंकड़ों की संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी। परिजन चिग्घाड़ मारकर रोने लगे। जिसे देख सभी की आँख भर आयी। पुलिस ने दोनों शव को जब्तकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मोहनपुर थाना पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। विदित हो कि रविवार को गंगा दशहरा के दिन स्नान करने के क्रम में डीह माधोपुर के मनोज राय के दो किशोर पुत्र रीतेश कुमार (17 वर्ष) व सन्नी कुमार (12 वर्ष) मोहनपुर के मकनपुर घाट पर डूब गये थे।
खगड़िया में पेड़ से लटकी मिली समस्तीपुर के युवक की लाश, ह’त्या की आशंका