Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

नि:शुल्क त्रैमासिक जीविकोपार्जन प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षणार्थीयों को दिया गया प्रमाण पत्र

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। नि:शुल्क त्रैमासिक जीविकोपार्जन प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षणार्थीयों को दिया गया प्रमाण पत्र। समस्तीपुर शहर के पुरानी पोस्ट ऑफिर रोड में आयोजित नि:शुल्क त्रैमासिक जीविकोपार्जन प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षणार्थीयों को प्रमाण पत्र दिया गया। डॉ. प्रतिभा कुमारी एवं पूसा सीडीपीओ उषा रानी के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली 36 महिलाओं एवं युवतियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया गया।

इससे पूर्व आगत अतिथियों का स्वागत सचिव वंदना कुमारी एवं कोषाध्यक्ष सुधा कुमारी के द्वारा पाग व गुलदस्ता से किया गया। इस अवसर पर डॉ प्रतिभा ने सभी महिलाओं एवं युवतियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि कोई कार्य छोटो या बड़ा नहीं होता है। बशर्ते मेहनत व इमानदारी से किए गए सभी कार्य में प्रगति होती है। सीडीपीओ उषा कुमारी ने कहा कि अब आप सभी हुनरमंद है।

अपना हुनर से पैसे कमाना है और आर्थिक समृद्धि की ओर बढ़ना है। मौके पर समाज सेवी जया राय, गोविन्द कुमार झा, ज्योति कुमारी, एकता कुमारी, ममता कुमारी, अंजली कुमारी, अंजली सोनी, सिमरन, खुशवू, दीपा, आयुषी, पूजा कुमारी, श्रुति कुमारी एवं अन्य उपस्थित रहीं। धन्यवाद ज्ञापन गोविन्द कुमार झा ने दिया।

35 लाख की चीनी 30 दिन में बंदरों द्वारा किया गया चट, शुगर गोदाम कीपर पर एफआईआर दर्ज