Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

दलसिंहसराय में बाइक सवार युवक की मौत, शव छोड़ निकल गए अस्पताल पहुचाने वाले

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। दलसिंहसराय में बाइक सवार युवक की मौत, शव छोड़ निकल गए अस्पताल पहुचाने वाले। समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय शहर स्थित आईबी रोड में रविवार की शाम बाइक सवार एक युवक गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी को उठाकर कुछ युवक इलाज के लिये अनुमंडल अस्पताल लाये। जहां ऑन ड्यूटी चिकत्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इसके बाद अस्पताल लानेवाले सभी युवक वहां से चले गये। मृतक के पास से मिले मोबाइल के आधार पर मृतक के परिजनों को अस्पताल से सूचना दी गई। तब शहर स्थित भगवानपुर चकसेखु के मनोकामना मंदिर के पास बसे मोहल्ले से परिजन अस्पताल पहुंचे। मृतक का नाम हेमंत कुमार (20) बताया गया है।

मृतक हेमंत, सुनील कुमार का पुत्र था। हेमंत को अस्पताल लानेवाले युवकों का कहना था कि आईबी रोड में एक पेड़ से टकराने के बाद बाइक सवार जख्मी हुआ था। हालांकि परिजन इससे सहमत नहीं हैं। परिजनों ने हेमंत की हत्या की आशंका जतायी है।

हालांकि संवाद प्रेषण तक मामले को लेकर परिजनों ने पुलिस को कोई आवेदन या फर्द बयान नहीं दिया है।सूचना पर पुलिस भी अस्पताल पहुंची थी। परिजनों के आवेदन देने एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।

समस्तीपुर में हाईवा व बाइक के बीच टक्कर में बाइक सवार जख्मी, जमकर हुआ बवाल