Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

समस्तीपुर में हाईवा व बाइक के बीच टक्कर में बाइक सवार जख्मी, जमकर हुआ बवाल

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। समस्तीपुर में हाईवा व बाइक के बीच टक्कर में बाइक सवार जख्मी, जमकर हुआ बवाल। समस्तीपुर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पोखरैड़ा घाट के पास बांध पर तेज रफ्तार से आ रही हाइवा की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया। इसमें बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

घटना से आक्रोशित लोगों ने जमकर काटा और मिट्टी खनन में लगे एक वाहन में भी आग लगा दी। वहीं जख्मी को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जख्मी की पहचान पोखरैड़ा वार्ड संख्या एक के भगवती चरण राय के पुत्र निशांत कुमार के रुप में की गयी है।

इधर, घटना के बाद हुए बवाल की सूचना पर मुफस्सिल पुलिस घटना स्थल पर पहुंच लोगों को समझा कर मामला को शांत कराया। मुफस्सिल थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि आक्रोशित लोगों द्वारा एक वाहन में आग लगा दी गयी है। हाईवा की ठोकर से बाइक सवार युवक जख्मी है। जिसका इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


मिली जानकारी के अनुसार बूढ़ी गंडक नदी में काफी दिनों से जेसीबी की मदद से मिट्टी का खनन कर ट्रैक्टर व हाईवा से ढोया जाता है। इसी दौरान निशांत कुमार जब बाइक से जा रहा था, तो तेज रफ्तार से आ रही बाइक सवार युवक को ठक्कर मार दिया। जिसके कारण बाइक सवार निशांत गंभीर रुप से जख्मी हो गया।

समस्तीपुर में गंगा दहशरा पर नहाने गए दो भाई नदी में लापता, ढूंढने में जुटी एसडीआरएफ की टीम