यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क। शिक्षक कभी अवकाश ग्रहण नहीं करते, सेवानिवृत्त होना सरकारी दस्तूर है। रमावल्लभ जालान बेला महाविद्यालय, बेला, दरभंगा के सभागार में प्रो मोहन चंद्र पटेल, वाणिज्य विभाग के अवकाश ग्रहण के असवर पर बिदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ नरेंद्र कुमार चौधरी ने की। उक्त समारोह में महाविद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय रमावल्लभ जालान की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धाजंलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्रो. पटेल को मिथिला की परंपरा के अनुसार पाग-चादर, माला एवं अंग वस्त्र तथा सेवानिवृत्ति राशि देकर सम्मानित किया गया। समारोह में अपने-अपने उद्गार व्यक्त किये गए तथा संस्मरणों को याद किया गया। उक्त अवसर पर बोलते हुए महाविद्यालय के बर्सर सह परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार अग्रवाल ने कहा कि शिक्षक कभी अवकाश ग्रहण नहीं करते यह सरकारी दस्तूर है।
शिक्षक प्रतिनिधि डॉ अब्दुल हादी सिद्दीकी ने कहा कि लंबे बरसों का साथ छूट रहा है। समारोह में उद्गार व्यक्त करने वालों में प्रो लालटुना झा, प्रो शिव नारायण राय, प्रो जीवछ प्रसाद, प्रो ललित मोहन मिश्र, डॉ कैलाश नाथ झा, प्रो असलम, प्रो विन्ध्याचल तिवारी, डॉ संजीव कुमार चौधरी, प्रो सुनील, डॉ अमरनाथ राय, डॉ मानवी झा, डॉ रेखा मिश्रा, डॉ ममता कुमारी, अनिल कुमार ठाकुर, श्याम कुमार, गिरिजानन्द मिश्र, विरेन्द्र पासवान, सुरेश पासवान सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी शामिल थे।
बिहार में स्कूल जा रहे राजद नेता के शिक्षक पुत्र की गोली मारकर ह’त्या