यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क। ट्रेन में छुटे सामान को समस्तीपुर RPF ने किया बरामद, फिर यात्री को लौटाया। ट्रेन में यात्रा के दौरान सामान छोड़कर उतरने के बाद छूटे सामानों को आरपीएफ ने जब्त कर लिया। फिर जांच पड़ताल के बाद यात्री को सौंप दिया। सामान मिलते ही यात्री के चेहरे पर मुस्कान आ गया।
मिली जानकारी के अनुसार रेलवे के हेल्प लाइन नंबर 139 पर गाड़ी संख्या 18419 कोच संख्या एम 1 बर्थ 73 के पास ब्लू रंग का छूटा दो बैग को छूटने की शिकायत की गयी। सूचना मिलने के बाद प्लेटफार्म ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ आरक्षी कन्हैया कुमार के साथ गाड़ी प्लेटफार्म 5 समय 9:23 बजे आगमन के बाद खोजबीन कर उक्त दोनों बैग को उतार कर पोस्ट पर लाया गया।
बाद शिकायत में दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क पर सामान बरामदगी की सूचना यात्री को दी गई। कुछ समय बाद झारखंड के आदित्यपुर सरायकेला खरसावां के यात्री विभा झा अपनी यात्रा टिकट के साथ पोस्ट पर उपस्थित हुई। सामान की पहचान के बाद सत्यापन किया गया।
बैग में कपड़े के अलावा 20 हजार नगद भी था। जिसकी कुल अनुमानित कीमत 25 हजार आंकी गयी थी। फिर आरपीएफ ने उक्त बरामद बैग यात्री को सुपुर्द कर दिया। यात्री विभा झा अपना बैग सही सलामत पाकर बहुत खुशी और रेलवे सुरक्षा बल को बहुत-बहुत धन्यवाद व आभार प्रकट की।
समस्तीपुर में घर में सोई हुई महिला की धारदार हथियार से ह’त्या, जांच में जुटी पुलिस