यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क। ग्वालियर बरौनी से स्लीपर कोच से 175 लीटर विदेशी शराब के साथ आठ धंधेबाज गिरफ्तार। प्रधानमंत्री के सिवान जिलान्तर्गत प्रस्तावित चुनावी कार्यक्रम के मद्देनजर 20 मई को पुनि दिनेश साहू, रेल अंचल निरीक्षक, छपरा एवं पुनि मुकेश कुमार, थानाध्यक्ष, रेल थाना सिवान अपने दल-बल के साथ सिवान रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध व असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने हेतु विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान गुप्तचर से सूचना प्राप्त हुआ कि गाड़ी संख्या 11123 अप ग्वालियर -बरौनी एक्सप्रेस के कोच संख्या एस 09 में शराब तस्करों द्वारा भारी मात्रा में शराब का खेप लाया जा रहा है।
प्राप्त सूचना पर तत्क्षण सिवान रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या एक पर गाड़ी संख्या 11123 अप के खडी होने के दौरान अपने दल-बल के साथ कोच संख्या -एस 09 के दोनो प्रवेश गेट पर चेकिंग किया गया।
चेकिंग के दौरान 07 से 08 व्यक्ति अपने पीठ पर पिट्ठु बैग लटाये हुये पुलिस चेकिंग देखकर शौचालय के गलियारा की तरफ भागने लगे। जिसे चेकिंग बल द्वारा 08 व्यक्ति को पकड़ कर जाच किया गया तो कुल-175.080 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।
जिस संबंध में सिवान रेल थाना कांड संख्या 116/24, दिनांक 21.05.24, धारा 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2018 दर्ज कर जेल भेजा गया।
विदित हो कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद धंधेबाज ट्रेन के माध्यम से शराब की तस्करी करने में लगे हुए हैं। आए दिन पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इसके बावजूद भी शराब की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रहा है।
समस्तीपुर घोषलेन हाईस्कूल की छात्रा पहुची थाना, लगाए शिक्षक पर दुर्व्यवहार करने का आरोप