यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क। समस्तीपुर में स्वर्ण व्यवसायी के बाइक की डिक्की से जेवर उड़ाने मामले में एफआईआर दर्ज।मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोरबद्धा महदैया चौक पर बाइक की डिक्की से लाखों रुपए के जेवर गायब करने के मामले में स्वर्ण व्यवसायी कन्हैया कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है। मुफस्सिल थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी गयी है।
प्राथमिकी में 27 ग्राम सोना एवं 35 हजार के चांदी के जेवर गायब होने की बात कही गयी है। सीसीटीवी फुटेज में मिले साक्ष्य के आधार पर अपराधी की पहचान की जा रही है। शीघ्र ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। विदित हो कि 19 मई रविवार शाम स्वर्ण व्यवसायी अपनी दुकान बंद कर रहा था।
दुकान बंद करने से पहले दुकान में रखे गए सोने एवं चांदी के जेवर का थैला डिक्की में रख दिया। फिर दुकान बंद करने लगा। इसी बीच एक अपराधी आया और डिक्की तोड़कर जेवर वाला थैला लेकर फरार हो गया। जबतक व्यवसायी शोर मचाया तब तक अपराधी थैला लेकर फरार हो चुका था। हालांकि पूरी घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गयी। जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
समस्तीपुर रेलवे कॉलोनी में लगातार छिनतई की घटना से रेलवे कर्मियों में दहशत