यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क। दस दिवसीय निःशुल्क मशरूम उत्पादन एवं व्यवसाय प्रशिक्षण शिविर संपन्न। दरभंगा जिला के लीड बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, बहादुरपुर, दरभंगा के तत्वावधान में चल रहे 10 दिवसीय निःशुल्क मशरूम उत्पादन एवं व्यवसाय प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुए। सभी सहभागियों के बहुविकल्पीय लिखित, साक्षात्कार एवं प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की गई।
संस्थान द्वारा सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र भी दिया गया। वहीं भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा बेंगलुरु में तैयार प्रमाण पत्र भी इसी महीने प्रदान किए जाएंगे, जिनके आधार पर प्रशिक्षु बैंक से अपने स्टार्टअप के लिए अनुदानित ऋण भी प्राप्त कर सकेंगे।
इस अवसर पर बिहार राज्य ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक संजय कुमार ने प्रशिक्षण को रोजगार का करने का अच्छा अवसर बताया। साथ ही चल रहे सिलाई- कटाई के मासिक प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण करते हुए उसकी तारीफ भी की।
यहां क्लीक कर व्हाट्सएप चैनल से भी जुड़े
संस्थान की फैकल्टी रितु कुमारी ने बताया कि जल्द ही मुर्गी पालन, गाय पालन, बकरी पालन तथा मछली पालन आदि का भी निःशुल्क प्रशिक्षण प्रारंभ किया जाएगा, जिनमें 35 प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। जून तक ये शिविर पूर्ण हो जाएंगे।
मशरूम प्रशिक्षण के संयोजक डा आर एन चौरसिया ने बताया कि मशरूम प्रोटीन से भरपूर होने के कारण हमें कई बीमारियों से बचाता है। यह बहुत स्वादिष्ट होता है। इस अवसर पर फैकल्टी खुशबू कुमारी, सहायक नीतीश कुमार, अंकित कुमार तथा प्रशिक्षक- उमानाथ झा, रजनी कुमारी तथा मशरूम के मास्टर ट्रेनर प्रतिभा झा आदि भी उपस्थित थे।
पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ने किया डीडीयू में हम्प यार्ड और नए आरआरआई भवन का निरीक्षण