Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

मुजफ्फरपुर में श्रमिक एक्सप्रेस में आग बुझाने के दौरान हुआ ब्लास्ट, RPF कर्मी की हुई मौत

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। मुजफ्फरपुर में श्रमिक एक्सप्रेस में आग बुझाने के दौरान हुआ ब्लास्ट, RPF कर्मी की हुई मौत। मुजफ्फरपुर में सोमवार को लगभग करीब साढ़े सात बजे मुजफ्फरपुर स्टेशन पीएफ नंबर 5 पर खड़ी 19051 डाउन वलसाड- मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस के एस-8 में आग लग गया था। जिसे प्रधान आरक्षी विनोद कुमार यादव व अन्य द्वारा आग बुझाया जा रहा था। आग बुझाने के दौरान फायर एटीग्यूसर ब्लास्ट कर गया। जिसके कारण प्रधान आरक्षी विनोद कुमार यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गयी। मृतक आरा जिला के निवासी थे। पिछले दो साल से मुजफ्फरपुर में कार्यरत थे।

मिली जानकारी के अनुसार 22 अप्रैल की सुबह करीब 07ः40 बजे मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या-05 पर खड़ी ट्रेन संख्या -19051 अप बलसार – मुजफ्फरपुर श्रमिक एक्सप्रेस के कोच संख्या-एस 08 के शौचालय में आग लग गयी। जिसकी सूचना पर आरपीएफ पोस्ट मुजफ्फरपुर के प्रधान आरक्षी विनोद कुमार पहुचकर आग बुझाने गया। इस दौरान अग्निशमन यंत्र ब्लास्ट हो गया। जिसके कारण जवान की मौत हो गयी। मृतक जवान मउप खुर्द मिल्की टोला, पोस्ट खुरहा, थाना इमादपुर, जिला भोजपुर का रहने वाला था। 

इधर, घटना की सूचना प्राप्त होते ही रेल एसपी डाॅ कुमार आशीष, सहित अन्य अधिकारियों द्वारा   भौतिक रुप से घटनास्थल पर जाकर घटना की जानकारी ली गई। साथ ही घटना की सभी बिन्दुओं पर जाँच विधि विज्ञान प्रयोगशाला, मुजफ्फरपुर के सहयोग से की जा रही है।

समस्तीपुर में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत