Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

समस्तीपुर में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क, समस्तीपुर। समस्तीपुर में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत। समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना अंतर्गत गांधी चौक के समीप रविवार देर शाम तेजगति कार की चपेट में आकर एक साईकिल की मौत हो गयी।

मृतक की ताजपुर थाना क्षेत्र के चक मोतीपुर गांव के छट्ठू सहनी (55) के रूप में पहचान हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक साईकिल सवार घर का सामान लेने ताजपुर बाजार आया था।

गांधी चौक पर सड़क पार करने के दौरान मुजफ्फरपुर की तरफ से तेजगति से आ रही कार ने उसे अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया।

स्थानीय लोगों के मुताबिक कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसने साईकिल सवार के साथ एक बाइक सवार को भी ठोकर मारा। जिससे बाइक सवार भी जख्मी हुआ।

घटना के बाद कार चालक कार छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कार को जब्त कर लिया। थानाध्यक्ष शनि कुमार मौसम ने बताया कि सड़क दुर्घटना में कार की ठोकर से एक साईकिल

सवार गंभीर रूप से जख्मी हुआ था। उसे समस्तीपुर भेजा गया है। रास्ते में उसकी मौत हुई। मामले में कार्रवाई की जाएगी।

समस्तीपुर मंडल में रोजगार के अवसर, इन आठ स्टेशनों पर खुलेगा कैटरिंग स्टॉल