यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क, समस्तीपुर। समस्तीपुर, दरभंगा, जयनगर, सहरसा, रक्सौल व सीतामढ़ी से चलेगी समर एक्सप्रेस। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को सुविधा प्रदान करने तथा अतिरिक्त भीड़ को क्लियर करने के उद्देश्य से समस्तीपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों से समर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।। उक्त जानकारी डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने जारी कर दी।
इस कड़ी में समस्तीपुर से भी ट्रेन चलायी जा रही है। गाड़ी संख्या 01043 एलटीटी – समस्तीपुर स्पेशल 27 जून तक प्रत्येक गुरुवार को खुलेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01044 एलटीटी – समस्तीपुर स्पेशल 28 जून तक प्रत्येक शुकवार को खुलेगी।
जयनगर, दरभंगा से स्पेशल : गाड़ी संख्या 03185 कोलकत्ता – जयनगर स्पेशल 14 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को। गाड़ी संख्या 03186 जयनगर – कोलकत्ता स्पेशल 15 जून तक प्रत्येक शनिवार को खुलेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04707 बीकानेर दरभंगा स्पेशल 21 अप्रैल को बीकानेर से।
गाड़ी संख्या 04708 दरभंगा – बीकानेर स्पेशल 22 अप्रैल को दरभंगा से, गाड़ी संख्या 04068 दिल्ली – दरभंगा स्पेशल 28 जून तक प्रत्येक मंगलवार तथा शुक्रवार को। गाड़ी संख्या 04067 दरभंगा – दिल्ली स्पेशल 29 जून तक प्रत्येक बुधवार तथा शनिवार को।
गाड़ी संख्या 04060 आनंद विहार – जयनगर स्पेशल 28 जून तक प्रत्येक मंगलवार तथा शुक्रवार को खुलेगी। जबकि गाड़ी संख्या 04059 जयनगर – आनंद विहार स्पेशल 27 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक बुधवार तथा शनिवार को।
सहरसा से खुलेगी यह ट्रेन: गाड़ी संख्या 01663 रानी कमलापति – सहरसा स्पेशल 22 अप्रैल से 24 जून तक प्रत्येक सोमवार को। गाड़ी संख्या 01664 सहरसा – रानी कमलापति स्पेशल 23 अप्रैल से 25 जून तक प्रत्येक मंगलवार को।
गाड़ी संख्या 05565 सहरसा – सरहिंद स्पेशल 27 जून तक प्रत्येक गुरुवार को खुलेगी। गाड़ी संख्या 05566 सहरसा – सरहिंद स्पेशल 20 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को।
गाड़ी संख्या 04028 आनंद विहार – सहरसा स्पेशल 29 अप्रैल से 24 जून तक प्रत्येक सोमवार को। गाड़ी संख्या 04027 सहरसा – आनंद विहार स्पेशल एक मई से 26 जून तक प्रत्येक बुधवार को।
रक्सौल से चलेगी यह ट्रेन : गाड़ी संख्या 03043 हावड़ा – रक्सौल स्पेशल 15 जून तक प्रत्येक शनिवार को, गाड़ी संख्या 03044 रक्सौल – हावड़ा स्पेशल 16 जून तक प्रत्येक रविवार को खुलेगी।
गाड़ी संख्या 05531 रक्सौल – आनंद विहार स्पेशल 28 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक रविवार को, गाड़ी संख्या 05532 आनंद विहार – रक्सौल स्पेशल 29 अप्रैल से 01 जुलाई तक प्रत्येक रविवार को खुलेगी।
सीतामढ़ी से भी स्पेशल ट्रेन: गाड़ी संख्या 04004 नई दिल्ली – सीतामढ़ी स्पेशल 26 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को तथा गाड़ी संख्या 04003 सीतामढ़ी – नई दिल्ली स्पेशल 26 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को खुलेगी।
समस्तीपुर में जमीनी विवाद में हुआ बड़ा विवाद, भैसुर ने ईंट से मार कर दी भावज की ह’त्या!