यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क, समस्तीपुर। समस्तीपुर में चौथे चरण में होगी मतदान, 25 अप्रैल को हैं नामांकन की अंतिम तिथि, 13 मई को मतदान। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा लोक सभा निर्वाचन 2024 के लिए चौथे चरण के लिए निर्गत अधिसूचना के आलोक में समाहरणालय सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया।
इस दौरान जिला पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि भारत के राष्ट्रपति के द्वारा निर्गत अधिसूचना के आलोक में 22-उजियारपुर एव 23- समस्तीपुर (अजा) लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए अधिसूचना संबंधित निर्वाची पदाधिकारियों के द्वारा प्रारूप- 1 में आमसूचना निर्गत कर दी गई है।
इसके अनुसार दोनो लोक सभा क्षेत्रो के लिए अधिसूचना जारी होने की तिथि 18 अप्रैल से नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया जा सकेगा। नाम निर्देशन किए जाने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल है।
नाम निर्देशन पत्र के संवीक्षा की तिथि 26 अप्रैल है, जबकि अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि 29 अप्रैल व मतदान की तिथि 13 मई है। वही, मतगणना की तिथि 04 जून और निर्वाचन प्रक्रिया पूरी कर लिए जाने की तिथि 06 जून है।
उजियारपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी हैं। इस लोक सभा क्षेत्र के सहायक निर्वाची पदाधिकारी प्रियंका कुमारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, पटोरी हैं।
नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर को या सहायक रिटर्निग ऑफिसर को अभ्यर्थी या ( उसके प्रस्थापक द्वारा ) 25 अप्रैल 2024 तक (लोक अवकाश के दिनो को छोड़कर) किसी भी दिन 11:00 बजे पूर्वाह्न से
3:00 बजे अपराह्न के बीच अपर समाहर्ता – सह – अपर जिला दंडाधिकारी, समाहरणालय, समस्तीपुर के कार्यालय प्रकोष्ठ में दिए जा सकेंगे। नाम निर्देशन – पत्र की संविक्षा समाहरणालय सभाकक्ष समस्तीपुर में 26 अप्रैल को 11:00 पूर्वाह्न में होगी।
अभ्यर्थिता वापस लेने की सूचना या तो अभ्यर्थी के द्वारा या उसके किसी प्रत्याशी द्वारा या उसके निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा जो अभ्यर्थी द्वारा उसे परिदत करने के लिए लिखित में प्राधिकृत किया गया हो।
निर्वाची पदाधिकारी या सहायक निर्वाची पदाधिकारी में से किसी को 29 अप्रैल को 3: 00 बजे अपराह्न के पूर्व दी जा सकेगी। मतदान 13 मई को 7:00 बजे पूर्वाह्न से 6:00 बजे अपराह्न के बीच होगा। वहीं 23- समस्तीपुर (अजा) के निर्वाची पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह हैं और
सहायक निर्वाची पदाधिकारी कुमार देवेंद्र प्रोज्जवाल, नगर आयुक्त नगर निगम समस्तीपुर हैं। इस लोक सभा क्षेत्र का नाम निर्देशन 11:00 बजे पूर्वाह्न और 3:00 बजे अपराह्न के बीच न्यायालय कक्ष, जिला दंडाधिकारी, समाहरणालय समस्तीपुर में होगा।
नामांकन पत्रों की संविक्षा एनआईसी वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष ( नया) समाहरणालय , समस्तीपुर में 26 अप्रैल 2024 को 11:00 बजे पूर्वाह्न में की जाएगी। 29 अप्रैल 2024 को 3:00 बजे अपराह्न से पूर्व नाम वापस लिए जा सकते हैं।
इधर, नामांकन की प्रक्रिया शुरू होते ही कलेक्ट्रेट की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। वही बाहरी लोगों की इंट्र भी रोक दी गयी है। यहां तक की मीडिया की इंट्री भी परिसर तक होगी। मीडिया के लिए स्थल चिन्हित किया गया है। उससे आगे जाने पर रोक लगा दी गयी है।