यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क, समस्तीपुर। बच्चों के दिल मे था छेद तो बाल हृदय योजना के तहत समस्तीपुर से 9 बच्चों को भेजा गया अहमदाबाद, निःशुल्क होगा इलाज। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम व बाल हृदय योजना के तहत समस्तीपुर जिले से 9 बच्चों को इलाज के लिए अहमदाबाद भेजा गया।
सिविल सर्जन डॉक्टर एसके चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर इन बच्चों को रवाना किया। सिविल सर्जन ने बताया कि मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत वैसे बच्चे जिनका हृदय संबंधित गंभीर बीमारी व दिल में छेद हो, ऐसे बच्चों को नि:शुल्क इलाज के लिए भेजा जाता है।
इलाज एवं आने जाने के सारा खर्च बिहार सरकार के द्वारा उठाया जाता है। उन्होंने बताया कि इस बार 9 बच्चे का चयन समस्तीपुर से किया गया है। जिसमें समस्तीपुर, हसनपुर, मोरवा, ताजपुर, पटोरी, मोहनपुर,
दलसिंहसराय, रोसरा एवं कल्याणपुर प्रखंड से एक-एक बच्चे का चयन प्राथमिकता के आधार पर किया गया है। डीसीक्यूए डॉक्टर ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि बाल हृदय योजना के तहत जिन बच्चों के दिल में छेद
या अन्य गंभीर बीमारी होती है, उसे जांच के लिए पीएमसीएच भेजा जाता है। जांच टीम के द्वारा बच्चों के पहले इलाज व ऑपरेशन की प्राथमिकता तय की जाती है।
जिसमे यह तय किया जाता है कि किन बच्चों का इलाज पहले जरूरी है। इसके आधार पर चयनित बच्चों को ऑपरेशन के लिए अहमदाबाद भेजा जाता है। मौके पर आरबीएस योजना के जिला समन्वयक डॉक्टर प्रशांत कुमार,
एसीओ राघवेंद्र कुमार, विवेक कुमार सहित अन्य उपस्थित थे। विदित हो कि हर महीने बच्चों का चयन किया जाता है। फिर जांच के बाद इलाज के लिए निःशुल्क अहमदाबाद भेजा जाता है। बच्चों के साथ अभिभावकों को भी निःशुल्क भेजने की व्यवस्था है।