Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

ऑल इंडिया एससीएसटी रेलवे इम्पलाइज एसोसिएशन कार्यालय में मनाया गया बाबा साहेब की जयंती

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क, समस्तीपुर। ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे इम्पलाइज एसोसिएशन कार्यालय में मनाया गया बाबा साहेब की जयंती। एसोसिएशन के मंडल स्थित प्रधान कार्यालय में भारत रत्न, बोधिसत्व, शिक्षाविद, आजाद भारत के प्रथम कानून मंत्री,

वंचित समाज के मसीहा, मजदूरों के महानायक, नारी मुक्तिदाता, अर्थशास्त्र के ज्ञाता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी का 133 वा जयंती समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन मंडल मंत्री शशि रंजन कुमार ने किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के स्टैचू पर माल्यार्पण एवं दीपप्रज्वलित कर उद्घाटन किया। बाबा साहेब के जीवन संघर्ष, उनके कृति और संविधान प्रदत्त सुविधा के बारे में विस्तार से बताया।

साथ ही उन्होंने यह घोषणा किए की एक छात्र एव एक छात्रा जो अत्यंत निर्धन है और पढ़ने में मेधावी है। उनको मेरे तरफ से प्रति माह 1000₹ पढ़ने के लिए सहयोग राशि उनके बैक अकाउंट में दिया जायेगा।

इसके लिए लाइजन अधिकारी, कार्मिक अधिकारी एव मंडलमंत्री का संयुक्त कमिटी बनाकर छात्र का नाम देने के लिए आदेश दिया।

इस कार्यक्रम में संजय पासवान, निशांत चौधरी, अवनीश कुमार, मणिकांत कुमार, अरुण कुमार मंडल, प्रकाश कुमार सिंह, चंद्रकिशोर, मंडल अध्यक्ष अर्जुन कुमार, मंडल कोषाध्यक्ष आलोक आनंद, अपर मंडल सचिव शत्रुघ्न सुमन, मुख्यालय शाखा अध्यक्ष दीपक कुमार,

मुख्यालय शाखा कोषाध्यक्ष अर्जुन बैठा, कारखाना अध्यक्ष शिवनाथ चौधरी, सचिव नवल कुमार, कोषाध्यक्ष बिरजू राम, लोको शेड शाखा अध्यक्ष राज कुमार, कोषाध्यक्ष हरिओम कुमार, पूर्व मंडल सचिव लाल बाबू राम, एवम सैकड़ों रेल कर्मचारी उपस्थित थे।

समस्तीपुर के युवा पैराशूटर संजीव को मिला चार गोल्ड मेडल, राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित थी प्रतियोगिता