Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

समस्तीपुर के युवा पैराशूटर संजीव को मिला चार गोल्ड मेडल, राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित थी प्रतियोगिता

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क, समस्तीपुर। समस्तीपुर के युवा पैराशूटर संजीव को मिला चार गोल्ड मेडल, राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित थी प्रतियोगिता। सरायरंजन प्रखंड के हरसिंगपुर निवासी पूर्व सैन्य अधिकारी गणेशानंद गिरि के पुत्र युवा पैराशूटर संजीव कुमार गिरि ने दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित पैराशूटिंग प्रतियोगिता में चार गोल्ड मेडल जीतकर समस्तीपुर एवं बिहार का नाम रोशन किया है। हाल ही में नई दिल्ली स्थित डॉ .करणी सिंह रेंज में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता फर्स्ट ओपन बुल्स हिट एंड विन चैलेंज शूटिंग कंपटीशन में उसने चार गोल्ड मेडल जीता है।

Oplus_0

इसके पूर्व भी वह राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कई मेडल जीत चुका है। इसी माह की 21 तारीख को साउथ कोरिया के चांगवों शहर में आयोजित इंटरनेशनल पैराशूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए वह दिल्ली से रवाना होगा। ज्ञात हो कि वह विगत 10 वर्षों से चेन्नई स्थित भारतीय लेखा एवं सांख्यिकी विभाग में ऑडिटर के पद पर कार्यरत है।

रोसड़ा में उत्पाद विभाग की टीम ने विदेशी शराब के साथ तीन धंधेबाज को किया गिरफ्तार