यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क, समस्तीपुर। लोकसभा चुनाव प्रशिक्षण : वोटरों की अंगुली पर लगे अमिट स्याही की दो बार होगी जांच। लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के सफल संचालन हेतु संत कबीर महाविद्यालय में दिनांक 4 अप्रैल से चल रहे प्रशिक्षण के आठवें दिन शनिवार को जिले के कुल 3057 मतदान केन्द्रों पर मतदान कराने हेतु प्रथम पाली में 1189 एवं द्वितीय पाली में 1235 कुल 2424 तृतीय मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण वरीय उपसमाहर्ता सह जिला प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी स्नेहा कुमारी के निर्देशन में कराया गया।
इस प्रशिक्षण का संचालन मुख्य मास्टर ट्रेनर सतीश कुमार यादव के नेतृत्व में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों द्वारा किया गया। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे तृतीय मतदान पदाधिकारियों को उनके कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि
तृतीय मतदान पदाधिकारी सीयू (कंट्रोल यूनिट) के प्रभारी होंगे तथा वे पीठासीन पदाधिकारी के पास बैठेंगे। मतदान केन्द्र पर द्वितीय मतदान पदाधिकारी के द्वारा मतदाता को पर्ची जारी करने के उपरांत मतदाता तृतीय मतदान अधिकारी के पास पहुंचते है।
जहां वे सर्वप्रथम द्वितीय मतदान अधिकारी के द्वारा मतदाता के बायें हाथ की तर्जनी अंगुली पर लगाई गई अमिट स्याही के चिन्ह की जांच करेंगे और मतदाता पर्ची को मतदाता से प्राप्त कर अपने पास सुरक्षित रखेंगे। सीयू के बैलेट बटन को दबाकर बीयू
( बैलेट यूनिट ) को वोट के लिए तैयार करेंगे और संबंधित मतदाता को अपना मत डालने के लिए मतदान कक्ष में भेजेंगे। साथ ही मतदान कक्ष से मतदाता के वापस लौटने पर उसके बायें हाथ की तर्जनी अंगुली पर लगी अमिट स्याही की जांच एक बार पुनः करेंगे।
तृतीय मतदान पदाधिकारी को ईवीएम मशीन के कनेक्शन करने की जानकारी देते हुए बताया गया कि वास्तविक मतदान के दिन अपने मतदान केन्द्र पर वास्तविक मतदान से पूर्व अपने पीठासीन पदाधिकारी सहित अन्य मतदान पदाधिकारियों के साथ मिलकर वीवी पैट, सीयू और बीयू को उसके कैरी केश से निकाल कर सभी को केबल के सहारे जोड़ेंगे।
वीवी पैट से निकले केबल को सीयू से जोड़ेंगे तथा बीयू से निकले केबल को वीवी पैट से जोड़ेंगे उसके बाद वीवी पैट के पीछे काले नाॅब को खड़ी ( वर्टिकल ) स्थिति में कर वीवी पैट को ऑन करेंगे उसके बाद सीयू के स्वीच को ऑन करेंगे तो सीयू के डिस्प्ले सेक्शन में ईवीएम से संबंधित सभी आवश्यक जानकारियां प्रदर्शित होगी एवं वीवी पैट में सात पर्चियां ड्राप बाक्स में गिरेंगी।
साथ ही माॅक पोल के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वास्तविक मतदान के निर्धारित समय सुबह सात बजे से 90 मिनट पूर्व अर्थात 05:30 बजे पूर्वाह्न में मतदान केंद्र पर उपस्थित मतदान पदाधिकारियों एवं मतदान अभिकर्ताओं की उपस्थिति में प्रारंभ किया जाना है।
यदि किसी मतदान केन्द्र पर उक्त समय तक मतदान अभिकर्ता उपस्थित नहीं हो पाते है तो 15 मिनट तक उनका इंतजार करते हुए माॅक पोल प्रारंभ करना है।माॅक पोल में प्रत्येक अभ्यर्थी को एक-एक मत देते हुए कम-से-कम कुल पचास मत दिये जाएंगे उसके बाद टोटल बटन दबाकर माॅक पोल में डाले गए कुल मतों की जांच कर लेंगे।
साथ ही माॅक पोल के उपरांत ईवीएम में डाले गए मतों को सीआरसी प्रक्रिया के द्वारा माॅक पोल के दौरान डाले गए मतों को क्लियर करते हुए सीयू तथा वीवी पैट को सील करना अनिवार्य है। प्रशिक्षण के उपरांत सभी प्रशिक्षु मतदान अधिकारियों से ईवीएम का हैंड्स आन ट्रेनिंग भी कराया गया।
प्रशिक्षण में शिक्षा विभाग के डीपीओ प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान मानवेन्द्र कुमार राय, डीपीओ स्थापना कुमार सत्यम, डीपीओ योजना एवं लेखा योजना नितेश कुमार,प्रशिक्षण कोषांग के सहायक प्रशासी पदाधिकारी मनोज कुमार झा,
तथा जिला मास्टर ट्रेनर अरुण कुमार राम, मनीष चन्द्र प्रसाद, अमरनाथ दास, पवन कुमार साफी अशोक कुमार, अरुण कुमार,पवन कुमार यादव, मणीन्द्र कुमार सिन्हा, वीरेंद्र झा, मधुप कुमार, विश्वनाथ सिन्हा, राजीव कुमार, पवन कुमार शर्मा, सुनील कुमार सिंह, आशुतोष कुमार झा, कृष्ण कुमार, पवन शंकर भारद्वाज,
इफ्तेखार अहमद, रामकिशोर राय, विष्णुदेव राय, विनोद कुमार, अरविन्द कुमार, प्रवीण कुमार सिन्हा, अभिषेक कुमार अभय, रवि रौशन, निशांत कुमार रजक, राम भरोस चौरसिया सहित अन्य सभी जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।
समस्तीपुर में डायन बताकर महिला की कर दी गयी पिटायी, दर्जन भर लोगो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज