यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क। ईसीआर के जीएम ने दानापुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों का किया निरीक्षण। पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक (जीएम) तरूण प्रकाश द्वारा शुक्रवार को दानापुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों का गहन निरीक्षण किया गया। महाप्रबंधक द्वारा सर्वप्रथम आरा स्टेशन का गहन निरीक्षण किया गया।
इस दौरान महाप्रबंधक ने आरा स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया, प्रतीक्षालय, बुकिंग रिजर्वेशन काऊन्टर, प्लेटफॉर्म, डिस्प्ले बोर्ड, कैटरिंग स्टॉल, पैदल ऊपरगामी पुल, पैनल रूम सहित यात्री सुविधा व संरक्षा से जुड़े पहलुओं का जायज़ा लिया।
इसी क्रम में महाप्रबंधक द्वारा बिहिया, रघुनाथपुर एवं बक्सर स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं का भी मुआयना किया। तत्पश्चात् महाप्रबंधक ने दिलदार नगर जंक्शन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं का भी गहन निरीक्षण किया। आज के निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने यात्री सुविधा व संरक्षा के साथ-साथ रेल विकास से जुड़े कार्यो को भी देखा।
महाप्रबंधक स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य की प्रगति से अवगत हुए तथा निर्माण कार्य को उच्च गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
गंगा में मछली पकड़ने गया समस्तीपुर का एक युवक डूबने के बाद लापता, खोजने में लगे गोताखोर