Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राजकोट से रूपाला का टिकट नहीं काटा तो राजपूत आंदोलन बिहार में भी : अविनाश चन्देल

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क, समस्तीपुर। राजकोट से रूपाला का टिकट नहीं काटा तो राजपूत आंदोलन बिहार में भी : अविनाश चन्देल। गुजरात के राजकोट से सांसद केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला के गत दिनों दिए गए बयान से राजपूत समाज में आक्रोश की आंच अब बिहार में भी फैल रही हैै।

राजपूत करणी सेना बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष सह समस्तिपुर के जिलाध्यक्ष अविनाश सिंह चंदेल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके चेतावनी दी है कि भाजपा के शिर्ष नेतृत्व ने रूपाला का टिकट नहीं काटा तो 16 अप्रैल के बाद बिहार में भी बहन बेटियों के इज्जत के लिए आंदोलन होगा।

श्री चंदेल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा कि राजकोट से भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने राजपूत समाज की महिलाओं के लिए अपशब्द कहे। इससे राजपूत समाज में रोष है बात बहन बेटियों के सम्मान की है। भारत महिला सम्मान स्वाभिमान एवं वीर सपूतों और मातृ शक्ति की भूमि है।

बार-बार राजपूत समाज का विरोध करना यह गलत है। बिहार के सभी सांसद प्रत्याशी एवं बिहार भाजपा के सभी शीर्ष नेतृत्वों से निवेदन करते हैं केंद्रीय नेतृत्व से बात करके गुजरात में रूपाला का टिकट कटवाए।

क्योंकि भाजपा का ही नारा है इस बार 400 पार इस समाज की नाराजगी पूरे देश में भाजपा के लिए भारी पड़ सकता है, क्योकि राजपूत समाज सदैव भाजपा को मतदान करके पूरे देश में जीताने का काम किया है। जहां 16 अप्रैल नामांकन का आखिरी दिन है।

भाजपा नेतृत्व अब तक इस मामले में गंभीर नजर नहीं आ रहा है, यदि टिकट नहीं बदला तो बिहार एवं पूरे देश में समाज आंदोलन पर उतर आएगा जब-जब राष्ट्र धर्म एवं माता बहनों पर विपत्ति आई है मजबूती के साथ राजपूत समाज निसार्थ भाव से लड़ा है।

समाज के वीर सपूत बलिदान कर के इतिहास बनाया है, हम सदैव राष्ट्र और धर्म कि बात करता है। उन के साथ थे यही एक छोटा सा भूल के कारण 2017 विधानसभा चुनाव राजस्थान छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश में

करणी सेना के विरोध के कारण क्या परिणाम हुआ। हम सभी ने 563 रियासत अखंड भारत के निर्माण के लिए दान दे दिया जिन्हें इतिहास की जानकारी नहीं है।

वह इतिहास पढ़ ले हम तो मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम, कृष्ण, महावीर के वंशज हैं जाति कोई भी हो सभी को सम्मान, प्रेम से गले लगाना जानते है। लेकिन कोई हमें छेड़ेगा तो हम उसे छोड़ने वाले भी नहीं है हमें ललकारेगा।

मेरे मातृ शक्ति पर कोई अभद्र टिप्पणी करेगा तो उसेसे मुकाबला करने के लिए तैयार भी है चाहे किन्ही की भी माता बहन हो वह मेरे लिए पूजनीय है वन्दनिय है।

 

समस्तीपुर के महमदा गांव के बगीचे में पहुचे गिद्धराज, वन विभाग की टीम ने पिंजरे में बन्द कर ले गए