Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

समस्तीपुर के महमदा गांव के बगीचे में पहुचे गिद्धराज, वन विभाग की टीम ने पिंजरे में बन्द कर ले गए

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क, समस्तीपुर। समस्तीपुर के महमदा गांव के बगीचे में पहुचे गिद्धराज, वन विभाग की टीम ने पिंजरे में बन्द कर ले गए। जिले पूसा के महमदा गांव स्थित एक बागीचा में गुरूवार को दुर्लभ पक्षियों में शुमार गिद्ध पाया गया।

गिद्धराज के पहुचने की खबर गांव में फैलते ही स्थानीय लोग जमा हो गये। बाद में स्थानीय युवा बुद्धिजीवी सुभाषी कुमार व अभय कुमार की पहल पर मामले की सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की अधिकारियों की टीम उसे पिंजड़े में बंद कर लेकर चली गई।

मौके से मिली जानकारी के अनुसार गिद्धराज गांव के विश्वम्बर प्रसाद के लीची बागीचे में था। देखने से वह भूखा व लाचार दिख रहा था। स्थानीय लोगों की मानें तो उसके गर्दन पर जख्म के निशान भी था।

सूचना पर पहुची वन विभाग की टीम में शामिल दो गार्डो ने मिलकर गमछे में लपेटकर उसे सड़क पर लाया एवं बाद में पिजड़े में रखकर समस्तीपुर की ओर लेकर चले गये। इधर फॉरेस्टर विनिता गुप्ता ने बताया कि गिद्ध भूखा था। उसे उसके मुताबिक भोजन कराया गया। बाद में वह आसानी से उड़ गया।

बता दें कि महमदा मेें गिद्ध का मिलना कौतूहल का विषय बना रहा। मौके पर बसंत कुमार, आदित्य कुमार, गौतम कुमार, रितेश कुमार समेत काफी संख्या में लोगो की भीेड़ जुटी रही। इधर, लोगो मे गिद्धराज के पहुचने को लेकर तरह तरह की चर्चा हो रही है। अब धीरे धीरे इसकी गिनती विलुप्त प्राणी के रूप में भी हो रही है।

पत्रकार अभय कुमार ने बताया कि समय रहते वन विभाग की टीम पहुंच गई थी। वरना गिद्धराज की जो स्थिति थी, जान भी जा सकती थी। वह विभाग की टीम ने समय पर पहुंच कर गिद्धराज को भोजन व इलाज किया। जिससे उसकी जान बची।

 

समस्तीपुर स्टेशन से चोरी के मोबाइल व ब्लेड के साथ पूर्णिया का युवक गिरफ्तार