यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क। दानापुर से पुणे तथा दानापुर एवं समस्तीपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए चलायी जाएगी समर स्पेशल ट्रेनें। ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ बीरेंद्र कुमार ने सूची जारी की है।
जारी सूची के अनुसार दानापुर एवं समस्तीपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस, मुंबई के लिए 01-01 जोड़ी तथा दानापुर से पुणे के लिए 02 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें चलायी जाएंगी जिनका विवरण निम्नानुसार है।
गाड़ी संख्या 01409/01410 लोकमान्य तिलक-दानापुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल (पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-भुसावल के रास्ते) – गाड़ी संख्या 01409 लोकमान्य तिलक-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक से 29.06.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार एवं शनिवार को 12.15 बजे खुलकर अगले दिन 17.00 बजे दानापुर पहुंचेगी।
वापसी में, गाड़ी संख्या 01410 दानापुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दानापुर से 30.06.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं रविवार को 18.15 बजे खुलकर अगले दिन 23.55 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी । यह स्पेशल दानापुर और लोकमान्य तिलक के बीच आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी,
खण्डवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी एवं कल्याण स्टेशनों पर रूकेगी। इस स्पेशल में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 02, तृतीय इकॉनामी वातानुकूलित श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 08 तथा साधरण श्रेणी के 03 कोच होंगे।
गाड़ी संख्या 01043/01044 लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल (मुजफ्फरपुर- हाजीपुर-पाटलिपुत्र-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.- प्रयागराज छिवकी के रास्ते) – गाड़ी संख्या 01043 लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक से 27.06.2024 तक प्रत्येक गुरूवार को 12.15 बजे खुलकर शुक्रवार को 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी।
वापसी में, गाड़ी संख्या 01044 समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर से 28.06.2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को 23.20 बजे खुलकर रविवार को 07.40 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी । यह स्पेशल समस्तीपुर और लोकमान्य तिलक के बीच मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय
जं., प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी एवं कल्याण स्टेशनों पर रूकेगी । इस स्पेशल में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 02, तृतीय इकॉनामी वातानुकूलित श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 08 तथा साधरण श्रेणी के 03 कोच होंगे ।
गाड़ी सं. 01105/01106 पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल (पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.- प्रयागराज छिवकी-जबलपुर- भुसावल के रास्ते) – गाड़ी संख्या 01105 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन पुणे से 24.06.2024 तक प्रत्येक सोमवार को 19.55 बजे खुलकर बुधवार को 04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी।
वापसी में, गाड़ी संख्या 01106 दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन दानापुर से 26.06.2024 तक प्रत्येक बुधवार को 06.30 बजे खुलकर गुरूवार को 17.35 बजे पुणे पहुंचेगी । यह स्पेशल दानापुर और पुणे के बीच आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज
छिवकी, मनिकपुर, जबलपुर, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, अहमदनगर एवं दौण्ड स्टेशनों पर रूकेगी । इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 16 तथा साधरण श्रेणी के 02 कोच होंगे ।
गाड़ी संख्या 01471/01472 पुणे-दानापुर-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल (पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी- जबलपुर- भुसावल के रास्ते) – गाड़ी संख्या 01471 पुणे-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन पुणे से 11 एवं 14 अप्रैल तथा 02 एवं 05 मई, 2024 को 06.30 बजे खुलकर अगले दिन 12.00 बजे दानापुर पहुंचेगी।
वापसी में, गाड़ी संख्या 01472 दानापुर-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दानापुर से 12 एवं 15 अप्रैल तथा 03 एवं 06 मई, 2024 को 13.30 बजे खुलकर अगले दिन 19.45 बजे पुणे पहुंचेगी। यह स्पेशल दानापुर और पुणे के बीच आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.,
प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, जबलपुर, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, अहमदनगर एवं दौण्ड स्टेशनों पर रूकेगी । इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 18 तथा साधरण श्रेणी के 02 कोच होंगे।