यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क, समस्तीपुर। उजियारपुर में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री का हैट्रिक रोकने के लिए महागठबंधन द्वारा उतारे गए पूर्व शिक्षा मंत्री। बिहार में लोकसभा चुनाव के तहत समस्तीपुर एवं उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में चौथे चरण में मतदान होना है। महागठबंधन के द्वारा उजियारपुर लोकसभा सीट से राजद नेता एवं पूर्व शिक्षा मंत्री आलोक कुमार मेहता को उम्मीदवार बनाया है। जिसका सीधा मुकाबला केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से होगा। इधर समस्तीपुर लोकसभा सुरक्षित सीट से महागठबंधन का सीट कांग्रेस के जिम्मे है, लेकिन कांग्रेस ने अभी कोई प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।
राजद के प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा बिहार में 22 लोकसभा क्षेत्र से पार्टी का उम्मीदवार घोषित करते हुए सूची भी जारी कर दी है। इसमें उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र से पूर्व शिक्षा मंत्री आलोक कुमार मेहता के प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा के साथ ही राजनीतिक सरगर्मी काफी तेज हो गई है। हालांकि पूर्व शिक्षा मंत्री आलोक कुमार मेहता पिछले एक सप्ताह से क्षेत्र में प्रचार प्रसार करने का सिलसिला भी जारी रखे हैं। अब देखना यह है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का हैट्रिक रोकने में पूर्व शिक्षा मंत्री आलोक कुमार मेहता कितना सफल हो पाते हैं। यह तो चुनाव परिणाम ही बता पाएगा। इधर, समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी को लेकर अभी भी उहापोह की स्थिति बनी हुई है।
विदित हो कि राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने 22 प्रत्यशियों की सूची जारी की है। जिसमें गया (SC) 38 से कुमार सर्वजीत पासवान हैं। जो पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी से आमना सामना कर रहे हैं। इसी प्रकार नवादा-39 से श्रवण कुमार कुशवाहा, सारण-20 से लालू यादव की पुत्री डॉ रोहिणी आचार्य, जमुई (SC) 40 से श्रीमती अर्चना रविदास, बांका-27 से जय प्रकाश यादव, पूर्णिया -12 से पूर्व मंत्री श्रीमती बीमा भारती, दरभंगा -14 से ललित यादव, बक्सर -33 से पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह को राजद ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
इसी प्रकार सुपौल -08, चन्द्रहास चौपाल, पाटलीपुत्रा -31 लालू यादव की बड़ी बेटी डॉ मीसा भारती, वैशाली -16 से विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला, औरंगाबाद-37 से अभय कुमार कुशवाहा, हाजीपुर (SC)-21 से शिवचंद्र राम, अररिया -09 से शाहनवाज़ आलम, जहानाबाद-36 से डॉ सुरेंद्र प्रसाद, मुंगेर-28 से श्रीमती अनीता देवी महतो, उजियारपुर -22 से पूर्व शिक्षा मंत्री आलोक कुमार मेहता, सीतामढ़ी -05 से अर्जुन राय, मधुवनी -06 से मो अली अशरफ फातमी, वाल्मीकिनगर-01 दीपक यादव, शिवहर-04 से श्रीमती रितू जायसवाल एवं मधेपुरा-13 से प्रो कुमार चन्द्र दीप को प्रत्याशी घोषित किया गया है।