दूरबीन न्यूज डेस्क, समस्तीपुर/विद्यापतिनगर। विद्यापतिनगर प्रखंड में कई ऐसे विद्यालय है, जहां आज भी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। उत्क्रमित मध्य विद्यालय मकतब मऊ में एक ही ब्लैक बोर्ड पर दो कक्षाओं के छात्रों को एक साथ पढ़ाया जाता है।
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक जी को भी शायद इस अजब गजब व्यवस्था की जानकारी ना हो।
इतना ही नहीं उसी वर्ग में मध्याह्न भोजन का चावल व अन्य सामाग्री भी रखी जाती है। दूसरी ओर एक वर्ग का संचालन तपिश भरी गर्मी में भी एस्बेस्टस के नीचे खुले वातावरण में किया जाता है।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद इफ्तिखार ने बताया कि इस विद्यालय में वर्ग एक से आठ तक की कक्षाएं चलती है, जिसके लिए महज चार वर्ग कक्ष ही हैं। ऐसे में एक साथ दो कक्षाओं के छात्रों को बैठाना मजबूरी है।
दूसरी और विद्यालय में आवश्यक मूलभूत सुविधाओं का भी घोर अभाव है। विद्यालय में न तो एक साथ प्रार्थना कराने के लिए जगह है और न ही बच्चों के खेलने के लिए मैदान।
विभाग द्वारा अब तक बच्चों के बैठने के लिए बैंच डेस्क भी मुहैया नहीं कराया गया है। उन्होंने बताया कि कुछ छात्रों के बैठने के लिए पूर्व से बैंच-डेस्क है, ऐसे में जमीन पर बैठने वाले छात्रों में हीन भावना उत्पन्न होती है।