दूरबीन न्यूज डेस्क, समस्तीपुर। समस्तीपुर जिले के खानपुर में नौ दिवसीय शतचंदी महायज्ञ की तैयारी अंतिम चरण में है। महायज्ञ को लेकर विशाल मंडप सहित विभिन्न प्रांतों से कथावाचक, रासलीला टीम को बुलाया गया है। साथ ही 111 देवी-देवताओं के प्रतिमाओं को भी कलाकारों द्वारा अंतिम रुप दिया जा रहा है।
खानपुर प्रखंड के खतुआहा गांव में नौ अप्रैल से श्रीश्री 108 श्री शतचंडी महायज्ञ होना है। इसको लगातार ग्रामीणों की बैठक कर कार्यों की समीक्षा की जा रही है। बैठक में कलश यात्रा निकालने, अग्नि प्रवेश, श्रीमद् भागवत एवं रासलीला के संबंध में विचार विमर्श किया गया।
नौ अप्रैल को शुरु होने वाला श्री शतचंडी महायज्ञ 17 अप्रैल को पूर्ण आहुति, कुमारी कन्या विशाल भंडारा, हवन आरती के साथ समाप्त होगा।
मौके पर श्रीश्री 108 नागा हनुमान जी महाराज, काशी विश्वनाथ धाम के जितेंद्र शास्त्री, वृंदावन के किशोरी जी, सहित अन्य मुनि महात्मा इस यज्ञ में पधार रहे हैं। जिनके द्वारा प्रवचन होगा।
यज्ञ की तैयारी अंतिम चरण में है। यज्ञ को लेकर जोर शोर से कार्य शुरू है। इस महायज्ञ में 111 देवी देवताओं के प्रतिमा बनाए गए हैं।
साथ ही भव्य पंडाल का को भी अंतिम रुप दिया जा रहा है। इस यज्ञ की सफलता में डॉ. रतनलाल, विनय कुमार झा, पशुपति गिरी, चंद्रकांत झा, विकास सिंह, लक्ष्मण झा, मुकेश दास, बम बम सिंह, राम बिहारी झा, पंकज कुमार झा उर्फ बाबा, संजय कुमार झा, धनेश्वर महतो भंडारी बाबा सहित दर्जनों ग्रामीण इसमें सहयोग कर रहे हैं।