Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

समस्तीपुर शहर में 6 अप्रैल को गुल रहेगी ढाई घन्टे बिजली, समय से पहले कर लें कार्य

दूरबीन न्यूज डेस्क, समस्तीपुर। समस्तीपुर शहर में 6 अप्रैल को गुल रहेगी ढाई घन्टे बिजली। इसलिए समय से पहले जरूरी कार्य कर लें। शहरी क्षेत्र के सहायक अभियंता गौरव कुमार ने बताया कि 06 अप्रैल को विद्युत शक्ति उपकेन्द्र मोहनपूर के 11 केवी टाउन 3 फीडर के सम्पोषण कार्य सुबह 7:30 बजे से 10 बजे तक किया जाएगा। इस कारण काशीपुर, आदर्शनगर, भुईधारा की बिजली उक्त अवधि में बाधित रहेगी।


वही दूसरी ओर 06 अप्रैल को विद्युत शक्ति उपकेंद्र जितवारपुर के 11 केवी टाउन फीडर का सम्पोषण का कार्य सुबह 7:30 बजे से 10:00 बजे तक किया जाएगा। इस कारण टुनटुनिया गुमटी से माल गोदाम चौक तक, मारवाड़ी बाजार की बिजली उक्त अवधि में बाधित रहेगी।