Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बनारस रेलवे कारखाना में कार्यरत लेप्रोस्कोपी सर्जन डॉ. सुनील कुमार बने समस्तीपुर रेल मंडलीय अस्पताल का CMS, किया योगदान

दूरबीन न्यूज डेस्क, समस्तीपुर। बनारस रेलवे कारखाना में कार्यरत लेप्रोस्कोपी सर्जन डॉ. सुनील कुमार को समस्तीपुर रेल मंडलीय अस्पताल का CMS सीएमएस बनाया गया है। रेलवे के द्वारा निकाले गए पदोन्नति देते हुए आदेश जारी किया गया। जिसके बाद डॉ. सुनील कुमार ने समस्तीपुर रेल मंडलीय अस्पताल में नए सीएमएस के रुप में योगदान किया।

योगदान के बाद सीएमएस डॉ. सुनील ने रेलवे मंडलीय अस्पताल के इंडोर एवं आउटडोर का गहन जायजा लिया। साथ ही उन्होंने कहा कि शीघ्र ही यहां की व्यवस्था में काफी बदलाव किया जाएगा।

ताकि मरीजों को कोई परेशानी नहीं हो। लप्रोस्कोपी सर्जरी सहित अन्य प्रकार की सर्जरी को भी शीघ्र ही शुरु किया जाएगा।

फिलहाल मूर्च्छक विशेषज्ञ नहीं है। शीघ्र ही मूर्च्छक विशेषज्ञ की व्यवस्था को लेकर प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार डॉ. सुनील 1995 यूपीएससी रेलवे बैच के अधिकारी है।

जो 1996 में रेलवे में योगदान किया। लप्रोस्कोपी सर्जन के रुप में फिलहाल बनारस रेलवे कारखाना में कार्यरत थे। अब समस्तीपुर रेल मंडल के चिकित्साक व्यवस्था की बागडोर इनके हाथ में सौंपा गया है।