दूरबीन न्यूज डेस्क, समस्तीपुर/विभूतिपुर। विभूतिपुर थाना क्षेत्र के आलमपुर कोदरिया स्थित नरकटिया चौर में सोमवार दोपहर बाद जेसीबी से खोदे गये गढ्ढे में पानी में उपलाती अवस्था में एक छात्रा की लाश मिली।
इससे लोगों में सनसनी फैल गयी। दोपहर बाद करीब 3 बजे ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने छात्रा की लाश बरामद की। बताया गया है कि छात्रा रविवार दोपहर से ही घर से गायब थी।
मृतका की पहचान आलमपुर कोदरिया वार्ड 8 निवासी अर्जुन साह की 15 वर्षीय पुत्री नैना कुमारी के रूप में पहचान की गई। लाश मिलने की सूचना मिलते ही मृतका छात्रा की मां सरस्वती देवी सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था।
बताया गया है कि रविवार को नैना घास लेने के नाम पर घर से निकली थी। लेकिन शाम तक घर वापस नहीं आई। रात में परिजन उसकी खोजबीन करते रहे, लेकिन कुछ अता-पता नहीं चला।
सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे किसान चौर से घर लौट रहे थे तो छात्रा की गड्ढे में उपलाती लाश पर नजर पड़ी। इसके बाद इसकी सूचना परिजन सहित गांव में दी।
घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर चर्चा है कि नैना कुमारी उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय महथी टोले आलमपुर की छात्रा थी।
रविवार को मैट्रिक का रिजल्ट निकला था। जिसमें वह उत्तीर्ण तो हो गई थी परंतु मनमाफिक अंक प्राप्त नहीं हो सका था। जिससे वह नाराज थी। वैसे घटना किस प्रकार हुई इसका खुलासा तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया कि प्रथम दृष्टया पानी में डूबने से छात्रा की मौत प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। crimenews