समस्तीपुर। बिहार बोर्ड ने वर्ष 2024 का मैट्रिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। टॉप टेन में बिहार के कुल 51 छात्र इस बार टॉपर बने हैं। इसमें समस्तीपुर के छह छात्र भी हैं। जिसमें विद्यापतिनगर प्रखंड के विद्यापति हाईस्कूल मऊ बाजार उत्तर के छात्र आदर्श कुमार ने 488 अंक लाकर बिहार में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। Bihar Board 2024
टॉप टेन में पूर्णिया जिले के जिला स्कूल पूर्णिया के छात्र शिव शंकर कुमार ने 489 अंक लाकर बिहार में पहला स्थान प्राप्त किया है। बिहार बोर्ड के चेयरमैन आनंद शंकर ने रविवार को मैट्रिक परीक्षा 2024 का परीक्षा परिणाम जारी किया है। पिछले वर्ष भी 31 मार्च को ही बिहार बोर्ड की परीक्षा जारी की गयी थी।
समस्तीपुर टॉप टेन में शामिल छह छात्रों में दूसरे, सातवें व आठवें स्थान पर एक-एक छात्र हैं, जबकि तीन छात्र नौवा स्थान प्राप्त किया है। टॉप टेन में शामिल छह छात्रों में दो लड़की एवं चार लड़का शामिल है। साथ ही सभी छात्र ग्रामीण क्षेत्रों के रहने वाले हैं।
टॉप टेन में शामिल सरायरंजन प्रखंड के हाईस्कूल रुपौली के सुमन कुमार ने 482 अंक लाकर सातवां स्थान प्राप्त किया है।
इसी प्रकार हाईस्कूल मालदह के प्रवीण कुमार ने 481 अंक लाकर आठवां स्थान प्राप्त किया है। जबकि समस्तीपुर प्रखंड के श्रीकृष्णा हाईस्कूल जितवारपुर की दिव्या कुमारी, रोसड़ा के हाईस्कूल रोसड़ा के छात्र अंशु कुमार एवं एलएल हाईस्कूल सिरसी की छात्रा कुमारी रंजना ने 480-480 अंक लाकर बिहार में नौंवा स्थान प्राप्त किया है।