समस्तीपुर/खानपुर। पूर्णिया जिला के अमौर थाना की पुलिस ने आरोपी की खोज में खानपुर पहुची। अमौर थाना के सब इंस्पेक्टर राम इकबाल खानपुर थाना क्षेत्र के रेबड़ा गांव में एक अभियुक्त की खोज में खानपुर थाना पहुंचे थे। खानपुर पुलिस की सहयोग से रेबड़ा गांव में मोहम्मद मुस्तकीम के पुत्र नवाब अंसारी की खोज में छापेमारी की।
इस संबंध में पंचायत के मुखिया सरिता देवी एवं सामाजिक कार्यकर्ता रविंद्र कुमार राय से अमौर थाना अध्यक्ष ने अभियुक्त के बारे में पूछा। मुखिया ने बताया कि 2018 से ही उक्त व्यक्ति का इस गांव में कोई अता-पता नहीं है। अमौर थाना अध्यक्ष ने बताया कि मोहम्मद नवाब ने 2016 में अमौर गांव से एक लड़की का अपहरण कर लिया था। जिसकी तलाश में यहां खोजबीन किया गया।
आरोपी के नही मिलने पर पूर्णिया पुलिस छापेमारी कर बेरंग वापस लौट गई। स्थानीय मुखिया ने पुलिस को आश्वासन दिया कि नवाब के परिवार वालों से बातचीत करके उसे न्यायालय में हाजिर करा दिया जाएगा। इधर, पुलिस के पहुचते ही लोग तरह तरह के आशंका जता रहे थे।