Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

पटोरी से भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ ट्रक व कार जब्त

समस्तीपुर। लोकसभा चुनाव एवं होली से पूर्व पटोरी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना पर पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। पटोरी पुलिस ने भारी मात्रा में शराब, एक ट्रक और एक कार को जब्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना पर पटोरी डीएसपी वीरेंद्र कुमार मेधावी के नेतृत्व में छापेमारी की गयी थी।

छापेमारी में पटोरी के थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह, दारोगा अरशद इमाम अंसारी एवं पुलिस बल शामिल थे। जिसके द्वारा पटोरी थाना क्षेत्र के आमदीपुर गांव में छापेमारी की गयी थी। जानकारी के अनुसार छापामारी में 1123 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई।

जिसमें कुल 842.25 लीटर शराब की मात्रा थी। इस दौरान शराब के धंधे में उपयोग किए जाने वाले एक ट्रक सीजी 04 एचबी / 3288 तथा एक्सयूवी कार – बीआर 1 पीबी /8786 भी जब्त किया गया।

पुलिस ने इस मामले में वैशाली जिले के राघोपुर निवासी सुरेंद्र राय के पुत्र पंकज कुमार, दक्षिणी धमौन निवासी विजेंद्र राय के पुत्र श्रवण कुमार, बमबम राय के पुत्र बैजनाथ राय, दहाउर राय के पुत्र रणधीर कुमार को नामजद आरोपित किया गया है। हालांकि अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नही हो पायी है।